WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के मेन इवेंट में फेटल 4वे लैडर मैच देखने को मिला। इस मैच में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), फिन बैलर (Finn Balor), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे और इस मैच के विजेता को WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला था। सैथ रॉलिंस यह मैच जीतकर बिग ई (Big E) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)बता दें, सैथ रॉलिंस को लंबे समय बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में जगह मिली है और वो अपने करियर में एक बार फिर WWE चैंपियन बनना चाहेंगे। हालांकि, बिग ई टाइटल जीतने के बाद से ही फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं इसलिए रॉलिंस द्वारा बिग ई को हराना आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सैथ रॉलिंस को बिग ई के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जीत मिल सकती है और 2 कारण क्यों हार मिल सकती है।1- सैथ रॉलिंस को WWE चैंपियनशिप मैच में जीत मिल सकती है: Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान पहले भी टाइटल चेंज हुए हैं View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान पिछले कुछ सालों में कई बार टाइटल चेंज देखने को मिल चुके हैं। बता दें, साल 2017 में हुए Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान SmackDown के एक एपिसोड में एजे स्टाइल्स, जिंदर महल को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। वहीं, साल 2018 में इस पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान SmackDown में डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे।साल 2020 में इस पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। इसलिए संभव है कि इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है और सैथ रॉलिंस, बिग ई को हराकर नए चैंपियन बनते हुए सभी को चौंका सकते हैं। बता दें, रॉलिंस आखिरी बार जून 2016 में WWE चैंपियन बने थे और चैंपियन बनने के थोड़ी देर बाद ही वो अपना टाइटल हार गए थे।