कुछ समय पहले स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की मांग की थी। हालांकि, Money in the Bank 2021 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ऐज (Edge) को जगह दी जा चुकी है। रॉलिंस इस मैच के बुक होने से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने इस हफ्ते SmackDown में सोन्या डेविल और एडम पीयर्स के पास जाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रिलीज करने के बाद कंपनी में वापस बुला लिया गया थाइसके बाद सोन्या डेविल ने अगले हफ्ते SmackDown में सैथ रॉलिंस का सिजेरो के खिलाफ मैच बुक कर दिया। यह क्वालीफाइंग मैच होगा और इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना लेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों अगले हफ्ते SmackDown में होने जा रहे Money in the Bank लैडर मैच में सैथ रॉलिंस की जीत होनी चाहिए और 2 कारण क्यों हार होनी चाहिए।1- WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस की हार होनी चाहिए: सिजेरो को Money in the Bank ब्रीफकेस की ज्यादा जरूरत हैTwo #MITB Qualifying Matches are set for next week on #SmackDown! 💰 @WWECesaro vs. @WWERollins 💰 King @ShinsukeN vs. @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/Zyxynhj79p— WWE (@WWE) July 3, 2021सैथ रॉलिंस साल 2014 में Money in the Bank विजेता बने थे और वह WrestleMania 31 में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नए WWE चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे। आपको बता दें, सैथ रॉलिंस अपने करियर में दो बार के WWE चैंपियन, दो बार के यूनिवर्सल चैंपियन, दो बार के आईसी चैंपियन, एक बार के यूएस चैंपियन और 6 बार के टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE कपल्स जो टीवी पर साथ काम करते हैं और 3 जो अलग-अलग काम करते हैंइसके ठीक विपरीत सिजेरो अपने WWE करियर के दौरान अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। यही कारण है कि अगले हफ्ते SmackDown में सिजेरो द्वारा रॉलिंस को हराकर Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाना चाहिए। इस मैच में जगह बनाने के बाद सिजेरो के पास ब्रीफकेस जीतकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।