2 कारण क्यों The Rock का WWE Raw के Netflix डेब्यू में Roman Reigns के मैच में दखल होना चाहिए और 2 क्यों नहीं होना चाहिए

WWE
WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में होगा बड़ा मैच (Photo: WWE.com)

Reasons The Rock Interfere Or Not: 6 जनवरी, 2025 को WWE Raw का Netflix में डेब्यू एपिसोड होगा। इसे लेकर फैंस उत्साहित नज़र आ रहे हैं। शो में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया। मैच में द रॉक (The Rock) के आने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। लंबे समय से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन दो कारणों पर नज़र डालेंगे कि क्यों द ग्रेट वन का Raw के Netflix डेब्यू में रेंस के मैच में दखल होना चाहिए और 2 क्यों नहीं होना चाहिए।

#1 होना चाहिए: ब्लडलाइन की कहानी में अब WWE दिग्गज द रॉक का आना बनता है

अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood इवेंट के अंत में द रॉक ने एंट्री की थी। इसके बाद से वो अभी तक टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। पिछले महीने Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में उनके आने की उम्मीदें थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। द ग्रेट वन को लंबा समय हो गया है तो अब उन्हें ब्लडलाइन की स्टोरी में शामिल होना चाहिए। इसके लिए Raw का Netflix में डेब्यू एपिसोड बेहतर रहेगा। वो रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के मैच में दखल देकर स्टोरी में आराम से इनवॉल्व हो सकते हैं।

#1 नहीं होना चाहिए: WWE रिंग में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के मैच का क्लीन फिनिश नहीं हो पाएगा

रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के मैच में अगर द रॉक ने दखलअंदाजी की तो फिर आप समझ सकते हैं क्या होगा। किसी को भी क्लीन जीत नहीं मिल पाएगी। ऐसा होने पर फैंस का गुस्सा फूट सकता है। WWE यूनिवर्स ने रेंस और सिकोआ के मैच का लंबे समय से इंतजार किया है। सभी चाहेंगे कि मैच बेहतर हो और कोई भी कंट्रोवर्सी ना हो। मुकाबले में ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला दांव पर है। ऐसे में मैच का नतीजा एकदम साफ निकलना तो बनता है।

#2 होना चाहिए: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के साथ मैच की नींव रखने के लिए

रोमन रेंस और द रॉक का ड्रीम मैच अधर में लटका हुआ है। WWE रिंग में कब इनकी टक्कर होगी ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। कंपनी को अब इनके मुकाबले के लिए ट्रिगर दबा देनी चाहिए। Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रेंस और सिकोआ के बीच होने वाले मैच में द ग्रेट वन ने एंट्री करनी चाहिए। उन्हें रेंस के ऊपर अटैक कर उन्हें सोलो की मदद करनी चाहिए। वहां से फिर WrestleMania 41 में रोमन और रॉक के मैच की नींव रखी जा सकती है।

#2 नहीं होना चाहिए: द रॉक ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को टारगेट करना चाहिए

WrestleMania XL के बाद Raw के पहले एपिसोड में द रॉक ने कहा था कि कोडी रोड्स के साथ उनकी स्टोरी खत्म नहीं हुई है। फैंस कोडी और रॉक के बीच मैच का इंतजार भी कर रहे हैं। काफी लंबा समय हो गया है और अब रॉक को पहले कोडी से निपटना चाहिए। इस वजह से उन्हें रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के मैच में दखल नहीं देना चाहिए। द ग्रेट वन का कोडी के साथ मैच होगा तो फिर सभी को अच्छा लगेगा। कोडी को भी चैंपियन के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications