WWE Raw रिजल्ट्स: The Rock-Cody Rhodes की दुश्मनी ने लिया नया मोड़, CM Punk एक बार फिर बने टॉप स्टार की हार का कारण, John Cena ने जीता बड़ा मैच

WWE Raw का इस हफ्ते जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला
WWE Raw का इस हफ्ते जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में द रॉक (The Rock) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की दुश्मनी ने नया मोड़ लिया। वहीं, जॉन सीना (John Cena) ने शो में मैच लड़ते हुए चौंका दिया। इसके अलावा सीएम पंक (CM Punk) के कारण टॉप सुपरस्टार को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw की शुरूआत में ट्रिपल एच और कोडी रोड्स का सैगमेंट

- ट्रिपल एच ने प्रोमो देते हुए फैंस को धन्यवाद दिया और कहा कि इस साल इतिहास का सबसे बड़ा WrestleMania इवेंट देखने को मिला। उन्होंने बताया कि WWE नए एरा में प्रवेश कर चुकी है और जल्द ही, उन्होंने नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स को बुलाया। WWE दिग्गज ने कोडी को रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करने के लिए धन्यवाद दिया। जल्द ही, उन्होंने रोड्स को उनसे जुड़ा एक वीडियो दिखाया। यह देखकर अमेरिकन नाईटमेयर भावुक हो गए और ट्रिपल एच उनसे गले मिलते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, WWE के COO वहां से चले गए। इसके बाद कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के 1316 दिन लंबे ऐतिहासिक टाइटल रन के बारे में बात करते हुए उन्हें एक्नॉलेज किया। कोडी ने अपनी बेटी का एक वीडियो दिखाया और कहा कि वो अपनी बेटी को बताना चाहते थे कि उनके पिता एक फाइटर हैं।

अचानक द रॉक का इस सैगमेंट में दखल देखने को मिला। जब रॉक ने बोलना चाहा तो फैंस उन्हें जबरदस्त तरीके से बू करने लगे। पीपल्स चैंपियन ने रोड्स द्वारा रोमन रेंस को हराकर कहानी खत्म करने को लेकर बात की। फाइनल बॉस ने अमेरिकन नाईटमेयर को कुछ हफ्ते पहले लहूलुहान करने की भी बात याद दिलाई। WWE दिग्गज ने आगे कहा कि कोडी रोड्स की मां की तरह उनके स्वर्गीय पिता डस्टी रोड्स भी उनकी जीत पर काफी खुश होंगे। उन्होंने कोडी के पिता को अपना हीरो बताया और उन्हें अपने पिता का अच्छा दोस्त भी कहा। द रॉक ने यह भी कहा कि वो रोड्स की तरह उतने अच्छे बेटे नहीं बन पाए। इसके बाद द ग्रेट वन ने उनके चैंपियनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि सभी इसे नकली बताते हैं और उन्होंने याद दिलाया कि यह टाइटल उन्हें लैजेंडरी बॉक्सर मुहम्मद अली की पत्नी ने दिया था। रॉक ने कहा कि वो नेशन ऑफ डॉमिनेशन के दिनों में पीपल्स चैंपियन बने थे।

इसके बाद दिग्गज ने कोडी रोड्स से उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल होल्ड करने देने के लिए कहा। कोडी ने इसके बदले पीपल्स चैंपियनशिप बेल्ट होल्ड करने की बात कही। जल्द ही, दोनों ने एक-दूसरे को अपनी चैंपियनशिप होल्ड करने दी। द रॉक ने आगे बताया कि उन्हें थोड़े समय के लिए ब्रेक पर जाना होगा और कहा कि वापसी के बाद वो रोड्स के खिलाफ जाने वाले हैं। रॉक ने नाईट 1 में अमेरिकन नाईटमेयर को पिन करने का जिक्र करके कहा कि उनकी कहानी अभी शुरू हुई है। जल्द ही, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने फाइनल बॉस के उनका बॉस होने का जिक्र करते हुए कहा कि वो उनके भी चैंपियन हैं। द ग्रेट वन उनकी बात से सहमत दिखाई दिए और जाने से पहले कोडी रोड्स को कुछ दिया।

WWE Raw में इल्जा ड्रैगूनोव vs शिंस्के नाकामुरा

- NXT चैंपियन इल्जा ड्रैगूनोव ने मेन रोस्टर में अपने डेब्यू मैच में शिंस्के नाकामुरा का सामना किया। इल्जा ने इस मुकाबले में नाकामुरा को जबरदस्त फाइट दी और एक्शन से भरपूर मैच देखने को मिला। वहीं, मैच के अंतिम पलों में ड्रैगूनोव ने शिंस्के को पावरबॉम्ब हिट करने और अपने फोरआर्म से हमला करने के बाद उन्हें टॉरपेडो मॉस्को देकर पिन करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की।

विजेता: इल्जा ड्रैगूनोव

WWE Raw में जजमेंट डे का सैगमेंट

- फिन बैलर ने प्रोमो देते हुए उन सभी को गलत बताया जिन्हें लगता था कि डेमियन प्रीस्ट सफलतापूर्वक MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं कर पाएंगे और रिया रिप्ली की जीत नहीं होगी। जल्द ही, डॉमिनिक ने फैंस से मिले जबरदस्त बू के बीच रिप्ली को बुलाया। रिया ने कहा कि WrestleMania वीकेंड से दो चीज़ें निकलकर आई। उन्होंने पहली चीज़ के बारे में बताते हुए कहा कि वो अभी भी चैंपियन हैं और दूसरी यह कि जजमेंट डे के नए एरा की शुरूआत हो चुकी है। इसके बाद बैलर ने नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को बुलाया। उन्होंने वहां आने के बाद अपने और रिया रिप्ली के बारे में बात की। अचानक आर-ट्रुथ Raw टैग टीम चैंपियनशिप के साथ वहां नज़र आए। उन्होंने कहा कि वो टैग टीम टाइटल को वापस जजमेंट डे में लेकर आए। जल्द ही, द मिज़ भी वहां आ गए और बताया कि वो जजमेंट डे का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, पूर्व 24/7 चैंपियन ने खुद को इस फैक्शन का मेंबर बताया। फिन बैलर ने Raw टैग टीम चैंपियन को उनके खिलाफ टाइटल डिफेंड करने के लिए कहा लेकिन आर-ट्रुथ ने सिक्स-मैन टैग टीम मैच लड़ने की बात कही और कहा कि उनके तीसरे पार्टनर वो होने वाले हैं जिन्हें कोई नहीं देख सकता। जल्द ही, जजमेंट डे ने द मिज़ और ट्रुथ पर हमला कर दिया।

WWE Raw में जॉन सीना, द मिज़ और आर-ट्रुथ vs जजमेंट डे (सिक्स-मैन टैग टीम मैच)

- द मिज़ और आर-ट्रुथ ने शुरूआत में हैंडीकैप मैच में जजमेंट डे का सामना किया। Raw टैग टीम चैंपियन इस मुकाबले में संघर्ष करते हुए दिखाई और अचानक जॉन सीना का थीम सॉन्ग बजा। दिग्गज ने वहां आने के बाद मिज़ से टैग ले लिया। सीना ने रिंग में आने के बाद जेडी मैकडॉना, फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो को अपना मूव देते हुए बवाल मचा दिया। जल्द ही, जॉन के अलावा द मिज़ और आर-ट्रुथ ने भी जजमेंट डे मेंबर्स पर फाइव नकल शफल मूव लगाया। इसके बाद इन तीनों ने जजमेंट डे मेंबर्स को AA मूव देकर एक साथ पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: जॉन सीना, द मिज़ और आर-ट्रुथ

- आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच विजेता ब्रॉन्सन रीड ने फैटल 4 वे मैच जीतकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का दावा किया।

- रिया रिप्ली ने बैकस्टेज डॉमिनिक मिस्टीरियो को एंड्राडे से बदला लेने के लिए कहा और जल्द ही डॉमिनिक वहां से चले गए। इसके बाद लिव मॉर्गन ने आकर रिप्ली पर जबरदस्त हमला कर दिया।

WWE Raw में इंडी हार्टवेल vs रॉक्सेन परेज़

- नई NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ का सिंगल्स मैच में इंडी हार्टवेल से सामना हुआ। ये दोनों सुपरस्टार्स इस मुकाबले में एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। वहीं, कैंडिस लेरे ने रॉक्सेन का पैर खींचकर अपने साथी की मदद करना चाहा। हार्टवेल इससे खुश नहीं थीं और जल्द ही, परेज़ ने उनके आंखों पर अटैक किया। इसके बाद NXT विमेंस चैंपियन ने इंडी हार्टवेल को पॉप रॉक्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: रॉक्सेन परेज़

- आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन और जे उसो बैकस्टेज एक-दूसरे को WrestleMania में मिली जीत की बधाई देते हुए दिखाई दिए।

- नटालिया ने बैकस्टेज NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज़ से कहा कि वो कल उनसे NXT में मिलेंगी।

WWE NXT में आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन का सैगमेंट

- आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन के रिंग में आने के बाद फैंस ने यू डिजर्व इट के चैंट्स लगाए। सैमी ने कहा कि यह चीज़ उनके लिए काफी मायने रखती है। ज़ेन ने गुंथर की तारीफ करते हुए उन्हें महानतम आईसी चैंपियन बताया और इस चीज़ को लेकर गर्व जाहिर किया कि उन्होंने उनकी बादशाहत खत्म की। आईसी चैंपियन ने कहा कि फैंस, उनकी वाइफ, केविन ओवेंस ने उन्हें ऐसा करने में मदद की। सैमी ज़ेन अपनी जीत का श्रेय चैड गेबल को भी देना चाहते थे लेकिन तभी इम्पीरियम का दखल देखने को मिला। इम्पीरियम मेंबर्स फैंस और सैमी ज़ेन पर तंज कसने के बाद रिंग में उनपर अटैक करने के लिए आने लगे लेकिन तभी गेबल आईसी चैंपियन को बचाने आ गए।

- शेमस की वापसी से जुड़ा वीडियो पैकेज दिखाया गया

WWE Raw में सैमी ज़ेन और चैड गेबल vs इम्पीरियम

- चैड गेबल के रिंग में आने के बाद सैमी ज़ेन उनके साथ मिलकर इम्पीरियम के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। यह मुकाबला काफी लंबा चला और दोनों टीमों ने यह मैच जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। इस मुकाबले के अंतिम पलों में सैमी ज़ेन ने इम्पीरियम के जियोवानी विंची को एक्सप्लोडर देने के बाद चैड गेबल को टैग दिया। जल्द ही, ज़ेन ने जियोवानी को हैलुवा किक दिया। वहीं, गेबल ने विंची को केओस थ्योरी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: सैमी ज़ेन और चैड गेबल

- एंड्राडे की Raw, SmackDown और NXT के जनरल मैनेजर्स से बैकस्टेज मुलाकात हुई। तीनों जनरल मैनेजर्स WWE ड्राफ्ट को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद चेल्सी ग्रीन ने Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से उन्हें WrestleMania में मैच नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर की। इसके जवाब में पीयर्स ने कहा कि वो उनका बड़ा मैच बुक करने वाले हैं।

WWE Raw में जेड कार्गिल vs चेल्सी ग्रीन

- चेल्सी ग्रीन यह मैच बुक होने से बिल्कुल भी खुश नहीं थी। जेड कार्गिल ने बिना देर करते हुए चेल्सी को किक दे दिया। जल्द ही, कार्गिल ने ग्रीन को अपना फिनिशर जेडेड देकर पिन करते हुए आसान जीत दर्ज की।

विजेता: जेड कार्गिल

- सैमी ज़ेन ने बैकस्टेज चैड गेबल से कहा कि वो अगले हफ्ते अपने होमटाउन मॉन्ट्रियल में उनके खिलाफ अपना आईसी टाइटल डिफेंड करेंगे।

WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

- ड्रू मैकइंटायर ने कहा कि उनका वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन केवल 5 मिनट 46 सेकेंड जारी रहा। ड्रू ने कहा कि वो भले ही सैथ रॉलिंस को पसंद नहीं करते हैं लेकिन वो उनका सम्मान करते हैं। मैकइंटायर ने डेमियन प्रीस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी वजह से उनका मोमेंट खराब हो गया। उन्होंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को जोक बताते हुए कहा कि वो इस कॉन्ट्रैक्ट की वजह से दूसरी बार वर्ल्ड टाइटल हारे हैं। स्कॉटिश वॉरियर ने आगे कहा कि डेमियन कुछ ही समय के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहने वाले हैं। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने सीएम पंक पर तंज कसते हुए उन्हें अपनी हार का कारण बताया और कहा कि वो उनका बुरा हाल कर देंगे।

WWE Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर vs जे उसो vs ब्रॉन्सन रीड vs रिकोशे (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)

- मैच शुरू होने के बाद सभी सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। जल्द ही, रिकोशे ने रिंग के बाहर मौजूद बाकी तीन सुपरस्टार्स पर डाइव लगाकर उन्हें धराशाई कर दिया। जे उसो ने ड्रू मैकइंटायर को रिंग के बाहर भेजा जल्द ही, ब्रॉन्सन रीड ने जे पर अटैक करके एल्बो ड्रॉप दिया। इसके बाद भी रीड ने पूर्व ब्लडलाइन मेंबर की हालत खराब करना जारी रखा और उनकी टेबल से जबरदस्त टक्कर करा दी। थोड़ी देर बाद रिकोशे रिंग में ब्रॉन्सन और ड्रू मैकइंटायर पर हमला करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद ड्रू ने रिकोशे को पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन की तरफ फेंका। जल्द ही, ब्रॉन्सन रीड ने रिकोशे को ड्रू की तरफ उछाल दिया। मैकइंटायर और रीड ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। स्कॉटिश वॉरियर ने उन्हें जबरदस्त मूव देकर पिन किया लेकिन पूर्व ब्लडलाइन मेंबर ने तीन काउंट होने से रोका। रीड, जे उसो और रिकोशे ने ड्रू मैकइंटायर को ट्रिपल सुपरकिक दी। जे & रिकोशे ने ब्रॉन्सन को डबल सुपरकिक दी। जल्द ही, ब्रॉन्सन रीड ने ड्रू मैकइंटायर पर डाइव लगा दी। मैकइंटायर ने फाइट बैक करते हुए रीड पर हमला कर दिया। इसके बाद जे उसो ने ड्रू पर डाइव लगा दी। थोड़ी देर बाद रिकोशे ने कमेंट्री टेबल पर मौजूद ब्रॉन्सन रीड को 450 स्प्लैश दिया। मैच के अंतिम पलों में सीएम पंक ने ड्रू मैकइंटायर को क्लेमोर किक देने से रोका। इसका फायदा उठाकर जे उसो ने ड्रू पर अटैक कर दिया और उन्हें स्पीयर हिट करने के बाद टॉप रोप से स्प्लैश देकर पिन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई।

विजेता: जे उसो

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now