1- बॉबी लैश्ले के फेस टर्न लेने की वजह से हर्ट बिजनेस टीम टूट सकती है
MVP के साथ आने के बाद से ही बॉबी लैश्ले के WWE करियर में नया पड़ाव आया और वह कंपनी के सबसे डोोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं। हालांकि, हर्ट बिजनेस एक हील फैक्शन है और लैश्ले का फेस टर्न लेेना उनके बाकी साथियों को पसंद नहीं आ सकता है।
संभव है कि इस वजह से हर्ट बिजनेस टीम टूटकर अलग हो सकती है। हालांकि, हर्ट बिजनेस वर्तमान समय में WWE के सबसे सफल फैक्शन में से एक हैं। यही कारण है कि इस फैक्शन को WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनाए रखने के लिए लैश्ले को फेस टर्न नहीं लेना चाहिए।
2- WWE के पास रोमन रेंस के रूप में पहले ही एक हील चैंपियन मौजूद है
WWE में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस ने हील टर्न ले लिया था और जल्द ही, वह यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो रोमन रेंस हील चैंपियन के रूप में SmackDown को काफी डोमिनेंट किया है और अभी तक कोई सुपरस्टार उन्हें हरा नहीं पाया है।
बॉबी लैश्ले भी Raw में एक डोमिनेंट सुपरस्टार बनकर उभरे हैं और हील चैंपियन के रूप में रेड ब्रांड में उनका दबदबा बढ़ता जा रहा है। हालांकि, कंपनी के पास ट्राइबल चीफ के रूप में बेहतरीन हील चैंपियन मौजूद है इसलिए लैश्ले को फेस टर्न करा देना चाहिए।