WWE में पिछले कुछ महीनों से रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की दुश्मनी बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। खासतौर पर रेंस के हील और लैसनर के बेबीफेस किरदार ने इस स्टोरीलाइन को काफी दिलचस्प बनाया हुआ है।हालांकि Crown Jewel 2021 में रेंस और लैसनर का मैच हो चुका है, लेकिन अब ये फ्यूड WrestleMania 38 तक जारी रहने वाली है। आपको याद दिला दें कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड में द बीस्ट ने बॉबी लैश्ले से कहा था कि वो WrestleMania में ट्राइबल चीफ के साथ मैच लड़ेंगे, लेकिन वो एक टाइटल vs टाइटल मैच होगा।अब बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या WrestleMania में ट्राइबल चीफ और द बीस्ट का टाइटल vs टाइटल मैच करवाना सही होगा, या फिर WWE को दोनों के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के प्लान पर टिके रहना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 कारणों के बारे में कि क्यों WrestleMania 38 में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर टाइटल vs टाइटल मैच होना चाहिए और 2 क्यों यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिए।#)बॉबी लैश्ले का कैरेक्टर कमजोर पड़ जाएगा - WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिएBobby Lashley@fightbobbyBrock who? #RoyalRumble10:49 AM · Jan 30, 2022294143242Brock who? #RoyalRumble https://t.co/LRDKSPoWHgआपको याद दिला दें कि Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चैलेंज किया था, जिसमें रोमन रेंस के दखल का फायदा उठाकर लैश्ले ने द बीस्ट को पिन कर चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता पाई थी।अब Elimination Chamber 2022 में उन्हें ब्रॉक लैसनर समेत अन्य 4 सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। चूंकि Raw में लैसनर ने रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania 38 में टाइटल vs टाइटल मैच की बात कही थी, जिससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि Elimination Chamber में लैश्ले अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं।WWE@WWEBREAKING NEWS: @BrockLesnar will face #UniversalChampion @WWERomanReigns at #WrestleMania!#WWERaw@HeymanHustle6:44 AM · Feb 1, 2022153731700BREAKING NEWS: @BrockLesnar will face #UniversalChampion @WWERomanReigns at #WrestleMania!#WWERaw@HeymanHustle https://t.co/u46TIWZuuoलैश्ले अभी कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हैं और Raw की टॉप-कार्ड स्टोरीलाइंस में अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया है। अब अगर उनकी Elimination Chamber 2022 में हार को रेंस vs लैसनर मैच को हाइप करने का मोहरा बनाया गया तो लैश्ले के कैरेक्टर को काफी अधिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।