#)टाइटल यूनिफिकेशन के लिए - टाइटल vs टाइटल मैच होना चाहिए
WWE में साल 2016 में दूसरी बार ब्रांड स्पिलट हुआ था और तभी से सुपरस्टार्स Raw और SmackDown में अलग-अलग परफॉर्म करते नजर आए हैं। मगर पिछले कुछ हफ्तों में कुछ सुपरस्टार्स अपने ऑफिशियल ब्रांड से दूसरे ब्रांड में परफॉर्म करते नजर आए हैं।
WWE ने ब्रांड स्पिलट खत्म होने के कई संकेत दिए हैं और अगर वाकई में ऐसा होने वाला है तो टाइटल यूनिफिकेशन होना जरूरी है। इसलिए ब्रांड स्पिलट के अंत में WrestleMania 38 में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर टाइटल vs टाइटल मैच अहम भूमिका निभा सकता है।
Edited by Aakanksha