#3 वापसी नहीं करनी चाहिए: रिंग में उनके प्रदर्शन के स्तर के कारण ऐसा नहीं होना चाहिए
द फीन्ड के साथ सऊदी अरेबिया वाले शो में हुआ मैच हो या फिर द अंडरटेकर के साथ हुआ इनका मैच हो, इन दोनों ने ही इस बात को साबित किया है कि रेसलिंग के मामले में अब इनका स्तर काफी कमजोर हो गया है। ये बात हैरान करने वाली है और इस बात को वो अब तक सही नहीं कर सके हैं।
इस साल उन्होंने लेजेंड्स Raw नाइट में वापसी करते हुए ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज किया था। उस मैच के दौरान भी इनका प्रदर्शन कोई खास अच्छा नहीं था। ये अमूमन स्कवॉश मैच लड़ते हैं जिसका सीधा अर्थ है कि ये ज्यादा लंबे और बेहतर एक्शन वाले मैच नहीं लड़ते हैं जो एक चिंता का विषय है।
Edited by Amit Shukla