#2 वापसी करनी चाहिए: रेटिंग्स को बूस्ट करने के लिए
रेटिंग्स की बात करें तो इस समय कंपनी का Raw शो इस मामले में काफी परेशानी का सामना कर रहा है। SmackDown भी पिछले हफ्ते रेटिंग्स के मामले में कुछ खास अच्छा नहीं कर सका था क्योंकि उनके शो का मुकाबला एक अन्य बड़े खेल के फाइनल इवेंट से था जिसकी वजह से रेटिंग्स कम तर ही रही हैं।
गोल्डबर्ग के आने की खबर से लोग शो को देख सकते हैं और इसकी वजह से रेटिंग्स कुछ हद तक बेहतर हो सकती हैं। इस बात को ध्यान रखें कि ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि इससे रेटिंग्स बढ़ेंगी। अब ऐसा होता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। इनके पास ये हुनर है कि ये अपने नाम से रेटिंग्स को थोड़ा उछाल दे सकें पर बहुत बड़े बदलाव की उम्मीद करना गलत होगा।
Edited by Amit Shukla