#1 वापसी नहीं करनी चाहिए: कहानियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
इस समय कंपनी के दोनों शोज में कहानियाँ निर्धारित हैं और इनके आने से उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। रेसलिंग में हर रेसलर का अपना एक काम है और उसके आने से कहानियों में बेहतरी होनी चाहिए। ऐसे में अगर इनके आने से कहानियों पर कोई प्रभाव नहीं होगा तो इनके आने से भला लाभ ही क्या है?
रिंग की बात हो या कहानी की, अगर दोनों में ही इनके आने से कोई बदलाव नहीं आ रहा है तो फिर इस वापसी को करवाकर WWE अपने समय, मार्केटिंग, और अन्य प्रोमोशनल काम को खराब तो नहीं करना चाहेगी। वो इसके लिए जानी जाती है लेकिन अगर किसी प्रयास से कोई प्रभाव ही ना पड़ रहा हो तो वो नुकसानदेह है।
Edited by Amit Shukla