WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 पीपीवी से पहले से सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ऐज (Edge) की दुश्मनी चली आ रही है। इस बीच समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में उनके बीच मैच हुआ, जिसमें WWE हॉल ऑफ फेमर ने बड़ी जीत दर्ज की थी। उसके बाद ऐसा प्रतीत होने लगा था कि अब उनकी फ्यूड समाप्त हो जाएगी।लेकिन WWE ने इसे SummerSlam के बाद भी जारी रखने का फैसला लिया। दोनों की दुश्मनी अभी भी जारी है और हाल ही के एक स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में रॉलिंस को ऐज पर जीत मिली थी। अब जल्द ही उन्हें एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 के मैच कार्ड में भी जगह मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम उन 2 कारणों से आपको अवगत कराएंगे कि क्यों रॉलिंस vs ऐज स्टोरीलाइन खत्म हो जानी चाहिए और 2 ऐसे जिनसे खत्म नहीं होनी चाहिए।WWE में ऐज को एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर कभी-कभी आना चाहिए - खत्म होनी चाहिएWrestling to the Mat™️ | Nathan@WrestlingTo_This could've been an Edge appreciation tweet. I wanted to do it anyway. But more importantly, this is an Adam Copeland appreciation tweet. Thank you for returning in our lives. Have a great day sir @EdgeRatedR6:25 AM · Aug 26, 20211160104This could've been an Edge appreciation tweet. I wanted to do it anyway. But more importantly, this is an Adam Copeland appreciation tweet. Thank you for returning in our lives. Have a great day sir @EdgeRatedR https://t.co/VPUnLt9AaKऐज एक लैजेंड सुपरस्टार हैं और WWE हॉल ऑफ फेमर भी रहे हैं और उनकी स्टार पावर भी अभी तक विंस मैकमैहन के प्रोमोशन के लिए फायदेमंद रही है। 2020 में उन्होंने WWE में वापसी की थी, लेकिन 2021 में वो स्टोरीलाइंस में किसी फुल-टाइम रेसलर के तौर पर नजर आए हैं।गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स कभी-कभी मैच लड़ने रिंग में उतरते हैं, जिससे ज्यादा फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं ऐज लगातार वीकली शोज़ में नजर आ रहे हैं और यहां तक कि SmackDown में मैच भी लड़ रहे हैं।WWE@WWEA Visionary. #SmackDown @WWERollins6:23 AM · Sep 18, 20212138390A Visionary. #SmackDown @WWERollins https://t.co/oYJPlZQso1लगातार शोज़ में आने और मैच लड़ने से उनकी स्टार पावर में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं ऐज को लेकर WWE द्वारा की गई एक छोटी गलती से ना केवल कंपनी को नुकसान होगा, बल्कि इससे दिग्गज सुपरस्टार की लीगेसी को भी बहुत ठेस पहुंचेगी। इसलिए WWE को रॉलिंस vs ऐज फ्यूड को खत्म कर ऐज को कभी-कभी ऑन-स्क्रीन वापस बुलाना चाहिए।