रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) WWE के दो प्रमुख ब्रांड हैं जबकि कंपनी ने NXT को तीसरे ब्रांड के रूप में मान्यता दे दी है। वर्तमान समय में SmackDown WWE का नंबर वन शो बना हुआ है, वहीं, कुछ साल पहले तक Raw WWE का नंबर वन शो हुआ करता था। हालांकि, SmackDown के फॉक्स नेटवर्क पर जाने के बाद धीरे-धीरे ब्लू ब्रांड WWE का नंबर वन ब्रांड बन गया।वर्तमान समय में SmackDown को नंबर वन शो बनाए रखने में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का बहुत बड़ा हाथ रहा है। वहीं, Raw को लंबे समय से गिरते रेटिंग्स की समस्या से जूझना पड़ा है। भले ही, पिछले कुछ समय में Raw के शोज SmackDown जितने बेहतरीन नहीं रहे हो लेकिन कई ऐसी चीजें हैं जिनमें Raw, SmackDown से बेहतर है। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें Raw, SmackDown से बेहतर हैं और 2 ऐसी चीजें जिनमें SmackDown, Raw से बेहतर है।1- SmackDown बेहतर है क्योंकि इस ब्रांड के पास ऐज, ब्रॉक लैसनर जैसे WWE लैजेंड्स मौजूद हैंWWE India@WWEIndiaLaughing Brock has blessed your timeline! @BrockLesnar #BrockLesnar #SmackDown12:30 PM · Sep 19, 202132331Laughing Brock has blessed your timeline! @BrockLesnar #BrockLesnar #SmackDown https://t.co/QUgfbUr1Q2SmackDown में ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो और ऐज जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स मौजूद हैं। हालांकि, Raw में दिग्गज सुपरस्टार्स की कमी है। गोल्डबर्ग जरूर Raw में कुछ मौकों पर नजर आए थे लेकिन वह Raw को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा पाए थे। वहीं, SmackDown में ब्रॉक लैसनर की वापसी से इस शो में रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है।xPeter99x@XPeterXXX1As much as people hate wwe at the moment, smackdown is one of the most entertaining things to watch, this brock lesnar is amazing #SmackDown #WWE #BrockLesnar6:41 AM · Sep 11, 20211379As much as people hate wwe at the moment, smackdown is one of the most entertaining things to watch, this brock lesnar is amazing #SmackDown #WWE #BrockLesnar https://t.co/44dVldqqQFऐज भी चोटिल होने से पहले SmackDown में नियमित रूप से नजर आ रहे थे और उन्होंने भी इस शो को रोमांचक बनाने में अहम योगदान दिया है। हालांकि, Raw में इस तरह के दिग्गज सुपरस्टार्स की कमी है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में ब्रॉक लैसनर के ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनने के संकेत मिले थे। अगर ब्रॉक सचमुच Raw का हिस्सा बनते हैं तो यह रेड ब्रांड के लिए बहुत अच्छी खबर है। यह बात तो पक्की है कि ब्रॉक की वापसी से Raw में रोमांच काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।