रोमन रेंस (Roman Reigns) के सामने इस समय WWE में दो विरोधी मौजूद हैं। जॉन सीना (John Cena) ने वापसी करते हुए रोमन रेंस को चुनौती दी। रोमन रेंस ने उनके चैलेंज को स्वीकार नहीं किया। इसके बाद फिन बैलर (Finn Balor) ने आकर रोमन रेंस को चैलेंज किया और रेंस ने उनकी चुनौती को स्वीकारा। जॉन सीना और फिन बैलर दोनों ही काफी बड़े स्टार्स हैं।
अब तक SummerSlam के लिए रोमन रेंस के किसी मैच का ऐलान नहीं हुआ है। रोमन के पास दो विरोधी रहेंगे। उन्होंने फिन बैलर के चैलेंज को स्वीकारा है जबकि जॉन सीना के चैलेंज को नहीं स्वीकारा है। इसके बावजूद जॉन इतनी जल्दी हार नहीं मानेंगे। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने के लिए ही वापसी की है।
कुछ ऐसे कारण है जिनसे लगता है कि रोमन रेंस का सामना फिन बैलर से होना चाहिए। हालांकि, कुछ कारणों की वजह से द ट्राइबल चीफ को जॉन सीना का सामना करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस को WWE SummerSlam में जॉन सीना का सामना करना चाहिए और 2 क्यों उन्हें फिन बैलर के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए।
2- फिन बैलर का सामना करना चाहिए: मौजूदा WWE सुपरस्टार्स को बड़े इवेंट में पुश देने के लिए
WWE में अक्सर फैंस चाहते हैं कि मौजूदा सुपरस्टार्स को पुश मिलना चाहिए। रोमन रेंस ने कई सारे मौजूदा सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़कर उनका फायदा कराया। SummerSlam जैसे बड़े इवेंट में अगर रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच मैच होगा तो फैंस निराश नहीं होंगे। बैलर को बड़े इवेंट में मौका मिलेगा तो यह अच्छी चीज़ रहेगी।
WWE को अभी टॉप स्टार्स की जरूरत है। जॉन सीना कुछ समय बाद फिर WWE से गायब हो जाएंगे। अगर बैलर को मौका मिलेगा तो फिर आगे जाकर उनका कद बढ़ जाएगा। इस वजह से WWE को भविष्य में फायदा होगा। रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच मैच होता है तो उनकी दुश्मनी को आगे बढ़ाया जा सकता है।
2- जॉन सीना का सामना करना चाहिए: जॉन सीना ने कभी यूनिवर्सल टाइटल मैच नहीं लड़ा
फिन बैलर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप से अलग रिश्ता रहा है। बैलर WWE इतिहास के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे। उन्होंने अबतक कई बार यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच लड़ा है। हालांकि, जॉन सीना को इस टाइटल के लिए अबतक मैच नहीं मिला है। जॉन सीना ने WWE में कई सारे टाइटल्स के लिए मैच लड़े हैं।
इसके बावजूद सीना को यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच नहीं मिला है। इस वजह से उन्हें अब रोमन रेंस के खिलाफ मैच मिलना चाहिए। सीना भले ही टाइटल नहीं जीत पाए लेकिन उन्हें एक बार जरूर चैंपियनशिप के लिए मैच मिलना चाहिए। जॉन सीना और रोमन रेंस का यह मैच ठीक रह सकता है।
1- फिन बैलर का सामना करना चाहिए: रेसलिंग के हिसाब से यह मैच ज्यादा रोचक रहेगा
फिन बैलर के मैच हमेशा ही रोचक रहते हैं। रेसलिंग के मामले में बैलर के पास काफी ज्यादा टैलेंट है। उन्होंने WWE में अब तक कई यादगार मैच दिए हैं। रोमन रेंस ने अपने हील टर्न के बाद कई अच्छे मैच दिए हैं। उनके अंतिम कुछ इवेंट्स में मैच जरूर रोचक रहे हैं। अगर वो फिन बैलर का सामना करेंगे तो जरूर मैच बेहतर रहेगा।
जॉन सीना और रोमन रेंस का मैच भी रेसलिंग के हिसाब से ठीक रहेगा लेकिन ट्राइबल चीफ और बैलर मिलकर रिंग में ज्यादा अच्छा मुकाबला दे सकते हैं। इस वजह से फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच SummerSlam में मैच होना चाहिए। फिन के सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबले आज भी याद रखे जाते हैं।
1- जॉन सीना का सामना करना चाहिए: मेन इवेंट स्पॉट के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प है
जॉन सीना को WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है। सीना जिस भी पीपीवी में आते हैं, वो इवेंट बड़ा बन जाता है। WWE को SummerSlam के मेन इवेंट के लिए बेहतर मैच की जरूरत है। रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच मुकाबले के बजाय अगर जॉन सीना को यूनिवर्सल टाइटल के मैच मिलेगा तो ज्यादा लोग आकर्षित होंगे।
जॉन सीना को काफी लोग जानते हैं। अगर वो WWE रिंग में टॉप स्टार के खिलाफ दिखाई देंगे तो पैसों के मामले में कंपनी को फायदा होगा। बैलर और रेंस के मुकाबले से शायद WWE को उतना फायदा नहीं मिलेगा। इस वजह से जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच मैच बुक किया जाना चाहिए।