WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ फ्यूड शुरू किया था। वर्तमान समय में भी इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड जारी है और Day 1 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होने जा रहा है। इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel 2021 में मैच देखने को मिल चुका है जहां रोमन, लैसनर को हराने में कामयाब रहे थे।ऐसा लग रहा है कि Day 1 में भी रोमन, लैसनर को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे। बता दें, लैसनर अपने करियर में तीन बार के यूनिवर्सल चैंपियन और 5 बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं। अगर उन्हें एक बार फिर कंपनी में वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिलता है तो यह काफी शानदार फैसला साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों साल 2022 में WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं बनाना चाहिए।1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहिए: वो वर्तमान समय में बेबीफेस के किरदार में हैं View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर की WWE में बेबीफेस कैरेक्टर में वापसी हुई थी और उनका यह नया कैरेक्टर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि, किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि लैसनर की वापसी बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में होगी। लैसनर का यह नया बेबीफेस कैरेक्टर काफी अनोखा है और यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान समय में वो WWE के सबसे लोकप्रिय बेबीफेस सुपरस्टार हैं।Horeyah Ahmed@Horeya_Ahmed_88Can't wait.#Day1 #RomanReigns vs #BrockLesnar7:19 AM · Dec 31, 2021167Can't wait.#Day1 #RomanReigns vs #BrockLesnar https://t.co/XrBX63kZseयही कारण है कि उन्हें इस नए कैरेक्टर में वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका जरूर मिलना चाहिए। फैंस भी यह देखना चाहेंगे कि लैसनर इस नए बेबीफेस कैरेक्टर में वर्ल्ड चैंपियन के रूप में किस तरह परफॉर्म करते हैं। अगर लैसनर को साल 2022 में वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिलता है तो उनके बेबीफेस होने की वजह से उनका यह चैंपियनशिप रन बाकी चैंपियनशिप रन से काफी अलग साबित हो सकता है।