Roman Reigns: WrestleMania XL में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल गंवाने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) ब्रेक पर चले गए थे। अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोमन कब वापसी करेंगे और वापसी के बाद उनका पहला कदम क्या होने वाला है। वहीं, कोडी ने हाल ही में एजे स्टाइल्स को हराकर पहली बार अपना टाइटल डिफेंड किया था।
अब यह देखना रोचक होगा कि रेंस वापसी के बाद रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने वाले हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE में वापसी के एकदम बाद कोडी रोड्स को चैलेंज करना चाहिए और 2 क्यों चैलेंज नहीं करना चाहिए।
1- रोमन रेंस को WWE में वापसी के बाद कोडी रोड्स को चैलेंज करना चाहिए: अपनी बादशाहत खत्म होने का बदला लेने के लिए
जैसा कि हमने बताया कि कोडी रोड्स ने WrestleMania में रोमन रेंस को हराकर उनकी बादशाहत का अंत कर दिया था। इस वजह से रोमन WWE में हल्क होगन के वर्ल्ड टाइटल रन को पीछे छोड़ने से चूक गए। इस बात की संभावना कम है कि रेंस अपने WWE करियर में दोबारा इतने दिनों तक वर्ल्ड टाइटल होल्ड कर पाएंगे।
यही कारण है कि ट्राइबल चीफ एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करने से चूक गए। देखा जाए तो हेड ऑफ द टेबल इस चीज़ का जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि उन्हें वापसी के बाद कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देनी चाहिए।
1- रोमन रेंस को WWE में वापसी के बाद कोडी रोड्स को चैलेंज नहीं करना चाहिए: उन्हें पहले ब्लडलाइन पर ध्यान देना चाहिए
रोमन रेंस के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने से ज्यादा जरूरी ब्लडलाइन में हो रही चीजों का पता लगाना है। सोलो सिकोआ ने रोमन के ब्रेक पर जाने के बाद जिमी उसो को ब्लडलाइन से बाहर निकाल दिया है। यही नहीं, सोलो ने इस फैक्शन में टामा टोंगा और टांगा लोआ के रूप में दो नए मेंबर शामिल कर लिए हैं।
रेंस को वापसी के बाद सबसे पहले यह पता लगाना चाहिए कि सिकोआ ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है। देखा जाए तो एंफोर्सर WWE में ट्राइबल चीफ के खिलाफ होने के संकेत दे चुके हैं। यही कारण है कि हेड ऑफ द टेबल को वापसी के बाद नए ब्लडलाइन को हैंडल करना आसान नहीं होगा।
2- रोमन रेंस को WWE में वापसी के बाद कोडी रोड्स को चैलेंज करना चाहिए: फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच देखना चाहेंगे
रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच ने पिछले दो WrestleMania के नाईट 2 को मेन इवेंट किया था। ये दोनों ही मैच काफी जबरदस्त रहे थे। खासकर, इस साल रोमन और कोडी के बीच WrestleMania में हुआ मैच काफी धमाकेदार था। इस मुकाबले के दौरान द रॉक, जॉन सीना और द अंडरटेकर जैसे दिग्गज भी नज़र आए थे।
यही कारण है कि अधिकतर फैंस चाहेंगे कि रेंस वापसी के बाद एक बार फिर रोड्स के खिलाफ मैच सेटअप करें। अगर ट्राइबल चीफ SummerSlam से पहले वापसी करके अमेरिकन नाईटमेयर को चैलेंज करते हैं तो यह संभावित मुकाबला इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए जबरदस्त मेन इवेंट मैच साबित हो सकता है। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच कराके ही इस बड़े फिउड को सही मायने में खत्म किया जा सकेगा।
2- रोमन रेंस को वापसी के बाद कोडी रोड्स को चैलेंज नहीं करना चाहिए: वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में लगभग सबकुछ हासिल कर चुके हैं
WrestleMania XL में रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में 1316 दिन लंबे टाइटल रन का अंत हुआ था। रोमन ने इतने लंबे चैंपियनशिप रन के दौरान कई रिकॉर्ड को तोड़ा था और वो चैंपियन के रूप में लगभग सबकुछ हासिल करने में कामयाब रहे थे। यही कारण है कि रेंस को वापसी के बाद कोडी रोड्स को टाइटल के लिए चैलेंज नहीं करना चाहिए।
हालांकि, अगर ट्राइबल चीफ WWE में वापसी के बाद एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं तो उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को टारगेट करना चाहिए। देखा जाए तो रोमन रेंस के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप होल्ड करने से इस टाइटल की वैल्यू में काफी इजाफा देखने को मिलेगा। इसके अलावा रोमन के पास वापसी के बाद कोई नॉन-टाइटल फिउड शुरू करके नई शुरूआत करने का मौका है।