WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का अलग रूप देखने को मिला था और वो WWE चैंपियन बिग ई (Big E) के साथ मिलकर टैग टीम मैच में लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में लैश्ले और बिग ई की टीम विजयी रही थी। इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले अलग तरह व्यवहार कर रहे थे और ऐसा लग रहा है कि कंपनी का उन्हें बेबीफेस टर्न कराने का प्लान है। हालिया रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि लैश्ले का जल्द ही बेबीफेस टर्न कराया जा सकता है।देखा जाए तो लैश्ले लंबे समय से हील सुपरस्टार की भूमिका में हैं और इस दौरान उन्हें डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है। अगर लैश्ले बेबीफेस टर्न लेते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि उन्हें बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE द्वारा बॉबी लैश्ले को बेबीफेस टर्न नहीं कराना चाहिए और 2 कारण क्यों कराना चाहिए।1- WWE द्वारा बॉबी लैश्ले को बेबीफेस टर्न नहीं कराना चाहिए: उन्हें हील के रूप में काफी सफलता मिली है View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले को हील सुपरस्टार के रूप में काफी सफलता मिली है और हील सुपरस्टार के रूप में वो इस साल WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। बता दें, लैेश्ले का WWE चैंपियनशिप रन 195 दिनों तक जारी रहा था और चैंपियन के रूप में उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया था। भले ही, लैश्ले वर्तमान समय में चैंपियन नहीं हैं लेकिन अभी भी रोस्टर में उनका दबदबा बरकरार है। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो WWE में अक्सर उन सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बदलाव किया जाता है जिन्हें कंपनी में सफलता नहीं मिल रही होती है। हालांकि, लैश्ले के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है और यही कारण है कि उनका बेबीफेस टर्न कराने के बजाए उन्हें हील सुपरस्टार ही बने रहने देना चाहिए।