Stars Impressed And Flopped SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का शो काफी मजेदार रहा। बढ़िया सैगमेंट और तगड़े मुकाबले देखने को मिले। शुरुआत में जिमी उसो और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला हुआ। वहीं मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना जेकब फाटू (Jacob Fatu) और सोलो सिकोआ से हुआ था। एपिसोड में कुछ स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया तो कुछ ने बहुत ज्यादा निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे दो स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने ब्लू ब्रांड में प्रभावित किया और दो जो फिसड्डी साबित हुए।
#1 WWE SmackDown में डेमियन प्रीस्ट ने प्रभावित किया
मेन इवेंट में हुए टैग टीम मैच में डेमियन प्रीस्ट ने एक बार फिर कमाल का काम किया। उनके प्रदर्शन को देखकर फैंस भी खुश हुए होंगे। उन्होंने अपनी चतुराई से सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच भी तनाव बढ़ा दिया है। मुकाबले में भी प्रीस्ट हावी नज़र आए। अंत में उन्होंने ही सोलो को पिन करते हुए जीत दिलाई। आपको बता दें पिछले हफ्ते भी डेमियन ने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता था।
#1 WWE SmackDown में जेकब फाटू ने किया निराश
जेकब फाटू और सोलो सिकोआ को डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। फाटू से हमेशा रिंग में ताबड़तोड़ एक्शन की उम्मीद रहती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं दिखा। लगातार दूसरे हफ्ते उन्हें ब्लू ब्रांड के शो में हार मिली है। ये कहीं ना कहीं चिंता का विषय है। जेकब के प्रदर्शन को देखकर जरूर फैंस इस हफ्ते निराश हुए होंगे।
#2 WWE SmackDown में द रॉक ने प्रभावित किया
द रॉक ने इस हफ्ते WWE SmackDown में वापसी करके फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया। अपने खास अंदाज में वो नज़र आए। कोडी रोड्स के साथ उनका सैगमेंट हुआ। पहले उन्होंने कोडी की तारीफ की लेकिन बाद में कुछ चौंकाने वाली बातें कहकर सदमे में डाल दिया। अपने धमाकेदार प्रदर्शन से द ग्रेट वन ने इस बार सभी का दिल जीता है। वो आगामी Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में भी नज़र आएंगे।
#2 WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर ने किया निराश
SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला जिमी उसो के साथ हुआ था। दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ और अंत में जिमी ने जीत हासिल की। ड्रू इस हफ्ते ज्यादा प्रभावित अपने फैंस को नहीं कर पाए। उनकी हार से सभी का दिल दुखा होगा। सबसे खराब बात ये है कि जिमी ने उन्हें रोलअप के जरिए मात दी। कहीं ना कहीं ये बहुत गलत बात देखने को मिली। इस हार से ड्रू का मनोबल भी नीचे जरूर गिरा होगा।