Jacob Fatu-Solo Sikoa Loss Big Match: WWE SmackDown में इस हफ्ते ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला। द रॉक और कोडी रोड्स का सैगमेंट भी हुआ। मेन इवेंट में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जेकब फाटू का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट से हुआ। मुकाबला काफी अच्छा रहा और अंत में फाटू और सोलो को हार का सामना करना पड़ा। मजेदार बात ये है कि जेकब ने गलती से मैच में सोलो को सुपरकिक लगा दी, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए। अब दोनों के बीच धीरे-धीरे चीजें उलझती जा रही हैं और आगे की स्टोरी काफी रोमांचक होने वाली है।
आप सभी जानते हैं कि पिछले हफ्ते SmackDown में जेकब फाटू, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ था। मुकाबले में सोलो सिकोआ ने भी दखलअंदाजी की। उन्होंने गलती से टामा टोंगा को ही समोअन स्पाइक लगा दिया था, जिसके बाद फाटू को बहुत गुस्सा आया। इस हफ्ते मेन इवेंट में हुए टैग टीम मैच में भी बवाल होने की उम्मीद थी और कुछ वैसा ही हुआ।
मैच में सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा एक्शन दिखाया। ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट की केमिस्ट्री भी बढ़िया रही। मुकाबले में फाटू और सोलो की तरफ से थोड़ा बहुत चीटिंग भी देखने को मिली थी। हालांकि, अंत में बड़ी गड़बड़ हो गई। प्रीस्ट ने चालाकी दिखाई और वो सिकोआ के आगे से हट गए। फाटू जो सुपरकिक डेमियन को लगाने वाले थे वो सिकोआ को लग गई। इसके बाद मामला पूरी तरह से स्ट्रोमैन और प्रीस्ट की तरफ चला गए। डेमियन ने सोलो को साउथ ऑफ हैवन्स दिया और पिन करते हुए जीत हासिल की।
WWE SmackDown में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच चीजें मजेदार हो गई हैं
WWE WrestleMania 41 बहुत नजदीक आ रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच वहां पर मैच हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसी प्लान के तहत आगे बढ़ रही है। फाटू और सिकोआ के बीच टेंशन बढ़ चुकी है। दोनों एक-दूसरे के ऊपर गलती से अटैक कर चुके हैं। देखना होगा कि आगे जाकर इनकी कहानी क्या नया मोड़ लेगी। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड का अब सभी को इंतजार रहेगा।