2 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते प्रभावित किया और 2 जो बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए

WWE
कुछ स्टार्स ने इस हफ्ते किया निराश (Photo: WWE.com)

Stars Impressed And Flopped SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का शो समाप्त हो गया है। कुछ मजेदार सैगमेंट और मुकाबले देखने को मिले। शुरुआत अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने की। ड्रू मैकइंटायर और जेकब फाटू (Jacob Fatu) भी नज़र आए। मेन इवेंट में खतरनाक Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ, जिसमें डेमियन प्रीस्ट ने जीत हासिल की। कुछ स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से इस बार फैंस का दिल जीता लेकिन कुछ ने निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे दो स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने ब्लू ब्रांड में प्रभावित किया और दो जो फ्लॉप रहे।

Ad

#1 WWE SmackDown में डेमियन प्रीस्ट ने प्रभावित किया

Ad

SmackDown में जेकब फाटू, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। प्रीस्ट का मुकाबला कंपनी के दो खतरनाक मॉन्स्टर्स के साथ हुआ और इसके बावजूद उन्हें सफलता मिली। उन्होंने ना केवल मुकाबला जीता बल्कि अपने एक्शन से फाटू और स्ट्रोमैन को खूब मजा चखाया। उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर जरूर फैंस भी खुश हुए होंगे। एक तरह से कहा जाए तो प्रीस्ट ने इस बार खास अंदाज में प्रभावित किया।

#1 WWE SmackDown में जेकब फाटू फ्लॉप साबित हुए

Ad

Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में जेकब फाटू के जीतने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नही हो पाया। नई ब्लडलाइन के बीच मची उथल-पुथल के कारण ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फाटू की इस हार से उनके फैंस भी निराश हुए होंगे। वो इस बार फ्लॉप साबित हुए। उन्हें कहीं ना कहीं इस मुकाबले में जीत हासिल करनी चाहिए थी। ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द वो अब सोलो सिकोआ के ऊपर टर्न लेंगे।

#2 WWE SmackDown में नेओमी ने प्रभावित किया

Ad

SmackDown में चेल्सी ग्रीन और नेओमी के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। मुकाबले में नेओमी ने जोरदार प्रदर्शन किया और उन्होंने चेल्सी को पिन करते हुए जबरदस्त जीत हासिल की। ग्रीन विमेंस यूएस चैंपियन हैं। एक चैंपियन को बड़े मुकाबले में हराना कोई आसान काम नहीं है। नेओमी ने ये चीज करके दिखाई। उन्होंने अपने एक्शन से इस बार सभी को प्रभावित किया।

#2 WWE SmackDown में द मिज़ फ्लॉप साबित हुए

द मिज़ के पास इस बार शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच हासिल करने का सुनहरा मौका था लेकिन वो फ्लॉप साबित हुए। एलए नाइट और उनके बीच मैच देखने को मिला था। मुकाबले में मिज़ का प्रदर्शन ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। मेगास्टार ने उन्हें हराकर कामयाबी हासिल की। मैच से पहले मिज़ ने अपनी जीत के खूब दावे किए थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उनके खराब प्रदर्शन को देखकर फैंस भी निराश हुए होंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications