Jacob Fatu Loss Big Match SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो में कुछ बड़े मुकाबले हुए। मेन इवेंट बहुत ही जबरदस्त रहा। जेकब फाटू (Jacob Fatu), ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। तीनों स्टार्स ने मुकाबले में ताबड़तोड़ एक्शन दिखाया और जीत के लिए सारी हदें पार कीं। अंत में प्रीस्ट ने बाजी मारकर 1 मार्च को होने वाले Elimination Chamber मैच में क्वालीफाई किया।
जेकब फाटू, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट के बीच मैच के लिए फैंस पहले से बहुत ज्यादा उत्साहित थे। तीनों ने मुकाबले में अपनी पूरी ताकत दिखाई। स्ट्रोमैन ने जमकर बवाल मचाया। वहीं जेकब ने भी अपने मूव्स से दोनों की हालत खराब की। प्रीस्ट ने बीच-बीच में दोनों मॉन्स्टर्स के ऊपर हमला किया। वो इनकी ताकत के सामने बिल्कुल भी झुकने को तैयार नहीं थे। सबसे बड़ी बात है कि एरीना में बैठे फैंस ने भी तीनों की सराहना की।
सोलो सिकोआ की मुकाबले में दखलअंदाजी देखने को मिली। उन्होंने आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को समोअन स्पाइक दिया। वहां से लगा था कि फाटू की जीत हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने स्ट्रोमैन को मूनसॉल्ट लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली। कोडी रोड्स ने आकर मामला संभाला। उनका सिकोआ के साथ ब्रॉल हुआ। टामा टोंगा भी आए और उन्होंने कोडी के ऊपर हमला किया। कोडी को सिकोआ समोअन स्पाइक लगाने गए लेकिन गलती से वो टोंगा को लग गया।
सोलो की गलती देखकर फाटू बहुत गुस्से में दिखे। इसका फायदा प्रीस्ट ने उठाया और उन्होंने जेकब को अनाउसंर्स एरिया में भेज दिया। वहीं कोडी ने सोलो को शानदार क्रॉस रोड्स देकर उन्हें धराशाई कर दिया। इसके बाद डेमियन नहीं रूके। उन्होंने स्ट्रोमैन को साउथ ऑफ हैवन्स लगाकर पिन किया और जीत हासिल कर ली। अंत में कोडी ने डेमियन से हाथ मिलाया।
WWE रिंग में सोलो सिकोआ के ऊपर जल्द टर्न ले सकते हैं जेकब फाटू
जेकब फाटू का इस साल Elimination Chamber मैच में क्वालीफाई करने का सपना चकनाचूर हो गया है। शायद कहीं ना कहीं इसके लिए वो सोलो सिकोआ को जिम्मेदार ठहराएंगे। सोलो को देखकर वो बहुत गुस्से में भी दिखे। अब ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द वो सिकोआ के ऊपर टर्न ले सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर दोनों की राइवलरी देखने में मजा आएगा। एक तरह से कहा जाए तो अब नई ब्लडलाइन में फूट पड़ गई है।