अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने कुछ हफ्ते पहले एक WWE लाइव इवेंट में अपने रिटायर होने के संकेत देकर प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में तहलका मचा दिया था। वहीं इस समय ट्राइबल चीफ किसी पार्ट-टाइम सुपरस्टार के तौर पर कभी-कभी फाइट करते हुए नजर आ रहे हैं।इस बीच रेंस कंपनी के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी सुर्खियों में बने रहे हैं, जिसके तहत वो केवल बड़े इवेंट्स में ही परफॉर्म करते हुए नजर आ सकते हैं। संभव है कि ट्राइबल चीफ लोगों की उम्मीद से पहले रिटायर हो सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 2 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जो रोमन रेंस के रिटायर होने के बाद भी कंपनी से जुड़े रह सकते हैं और 2 जो उनसे पहले रिटायरमेंट ले सकते हैं।#)WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज - रोमन रेंस से पहले रिटायर हो सकते हैंAdam (Edge) Copeland@EdgeRatedRThe. Judgment. Day. Good luck.161381043The. Judgment. Day. Good luck. https://t.co/YvrGT1oI2j2011 में गर्दन की चोट के कारण ऐज को रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी, लेकिन उसके 9 साल बाद यानी 2020 में उनका धमाकेदार इन-रिंग रिटर्न हुआ। ऐज इस समय बेहतरीन हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं और जजमेंट डे फैक्शन के लीडर हैं, जिसमें डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली भी शामिल हैं।कुछ समय पूर्व रेटेड-आर सुपरस्टार ने अपनी रिटायरमेंट के विषय पर बात करते हुए कहा था कि वो अगले 10 साल तक रेसलिंग नहीं करेंगे। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि शायद वो अगले 5 सालों के अंदर रिटायर हो जाएं। अगर ऐसा हुआ तो संभव ही वो रोमन रेंस से पहले रिटायर हो सकते हैं क्योंकि रेंस की उम्र अभी बहुत कम है और जाहिर तौर पर ऐज से ज्यादा समय तक रेसलिंग करते रह सकते हैं।#)रैंडी ऑर्टन - रोमन रेंस के बाद हो सकते हैं रिटायरRandy Orton@RandyOrtonFeels weird to “celebrate” myself, but throughout the week I’ve read your messages and posts and am truly humbled.A wild 20-year ride with much, much more to come. #WWERaw #OrtonWeek twitter.com/WWE/status/151…WWE@WWETomorrow night on #WWERaw, WWE will celebrate the 20th anniversary of @RandyOrton’s debut.ms.spr.ly/6014wC6eI#OrtonWeek175291518Tomorrow night on #WWERaw, WWE will celebrate the 20th anniversary of @RandyOrton’s debut.ms.spr.ly/6014wC6eI#OrtonWeek https://t.co/X0eFjzLuZHFeels weird to “celebrate” myself, but throughout the week I’ve read your messages and posts and am truly humbled.A wild 20-year ride with much, much more to come. #WWERaw #OrtonWeek twitter.com/WWE/status/151…रैंडी ऑर्टन के WWE डेब्यू को कुछ समय पहले ही 20 साल पूरे हुए हैं और सबसे खास बात ये है कि इस पूरे सफर के दौरान ऑर्टन कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं। ऑर्टन 42 साल की उम्र में ढेरों उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं और उनमें अभी भी कई साल की रेसलिंग बची हुई है।कुछ हफ्ते पहले द वाइपर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "मुझे लगता है कि रोमन रेंस कुछ समय बाद हॉलीवुड में जा चुके होंगे, लेकिन मैं उनके जाने के बाद भी WWE में काम करता रहूंगा।" इस बात में कोई संदेह नहीं कि ऑर्टन की बॉडी अभी भी बहुत अच्छी शेप मैं है और युवा रेसलर्स को भी कड़ी टक्कर देने की काबिलियत रखते हैं।#)रे मिस्टीरियो - रोमन रेंस से पहले रिटायर हो सकते हैं♛Rey Mysterio❔@reymysterio#WrestleMania38 Tribute 2 Los Gringos Locos Art Barr & Eddie GuerreroLve & miss you guys!!#VivaLaRaza2235294#WrestleMania38 Tribute 2 🇺🇸Los Gringos Locos🇺🇸 Art Barr & Eddie GuerreroL💙ve & miss you guys!!#VivaLaRaza🇲🇽 https://t.co/ACKhpe6KVGरे मिस्टीरियो पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और आज उनकी गिनती इस इंडस्ट्री के सबसे महान क्रूज़रवेट रेसलर्स में की जाती है। अपने करियर में वो द अंडरटेकर और बतिस्ता समेत कई दिग्गजों को हरा चुके हैं।मिस्टीरियो कुछ ही सालों में 50-ईयर क्लब में शामिल हो जाएंगे, यानी वो इस समय अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं, इसलिए हर एक दिन बीतने के साथ रिटायरमेंट उनके करीब आती जा रही है। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि रिटायर होने से पहले रे मिस्टीरियो कितनी अधिक उपलब्धियां अपने नाम कर पाते हैं।#)सैथ रॉलिंस - रोमन रेंस के बाद रिटायर हो सकते हैंSeth FREAKIN’ Rollins@WWERollinsAlways winning. twitter.com/BeckyLynchWWE/…The Man@BeckyLynchWWEGood night for the fam. #RAW8312577Good night for the fam. #RAW https://t.co/GbmQZOiNukAlways winning. twitter.com/BeckyLynchWWE/…सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने साल 2012 में द शील्ड के मेंबर्स के तौर पर अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उसके कुछ साल बाद सैथ रॉलिंस बड़े सिंगल्स सुपरस्टार बनकर उभरे और रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस के तौर पर सामने आए। दोनों का WWE करियर करीब-करीब एक ही दौर से गुजरा है और दोनों इस समय कंपनी के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स हैं।रॉलिंस का इस्तेमाल पिछले कुछ समय से अन्य सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए किया जा रहा है। इस तरह की बुकिंग अक्सर उन सुपरस्टार्स को दी जाती है जो पहले ही काफी बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हों। इस बात में कोई संदेह नहीं कि खुद की लैगेसी को आगे बढ़ाने के साथ WWE के लिए फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियंस को तैयार करने में मदद कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।