2 WWE सुपरस्टार्स जिनकी Hell in a Cell पीपीवी में वापसी होनी चाहिए और 2 जिनकी नहीं होनी चाहिए

जॉन सीना और बैकी लिंच
जॉन सीना और बैकी लिंच

जॉन सीना - नहीं होनी चाहिए

जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना इन दिनों WWE Summerslam 2021 में वापसी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक हालिया इंटरव्यू में वो WWE में वापसी की बात को कहने से बचते हुए नजर आए। अब सवाल ये है कि उनकी वापसी Summerslam में ही क्यों, उससे पहले क्यों नहीं?

ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी स्थिति भी बैकी लिंच से ज्यादा अलग नहीं है। बैकी मौजूदा समय में विमेंस डिविजन की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं, वहीं सीना WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। साथ ही Summerslam तक शोज़ में लाइव क्राउड भी वापस आ चुका होगा, जो जॉन सीना के एंट्रेंस म्यूजिक को सुनकर हमेशा झूम उठता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now