# ब्रॉक लैसनर: हार मिलनी चाहिए
रॉयल रंबल 2020 मैच में जीत के साथ ही ड्रू मैकइंटायर के बड़े पुश की शुरुआत हो चुकी है और अब रेसलमेनिया में वो WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले हैं।
लैसनर अपने करियर में अंडरटेकर, जॉन सीना, बिग शो और ट्रिपल एच जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। इसलिए लैसनर पर इस हार का शायद ही कोई प्रभाव पड़ेगा लेकिन मैकइंटायर का करियर इस हार के साथ वहीं पहुँच सकता है जहाँ से शुरू हुआ था।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 के बाद अंडरटेकर के लिए 5 बड़े मुकाबले
# अंडरटेकर: जीत मिलनी चाहिए
अपने 27वें रेसलमेनिया मैच में अंडरटेकर का सामना एजे स्टाइल्स से होने वाला है। वो अपने लंबे करियर में 24 रेसलमेनिया जीत दर्ज कर चुके हैं लेकिन 2 मैचों में हार भी मिली है। अगर वो 25वीं जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं तो वो अपने रिकॉर्ड को और भी महानता से आगे बढ़ा सकते हैं।
वैसे भी रेसलमेनिया 30 में जब उनकी स्ट्रीक का अंत हुआ तो काफी फैंस अपनी आँखों पर विश्वास नहीं कर पाए थे। इसलिए WWE को उन्हें ऐसा पहला सुपरस्टार जरूर बनाना चाहिए जिसने 25 रेसलमेनिया मैचों में जीत दर्ज की हो।