#)एलेक्सा ब्लिस - पुश मिल सकता है
Extreme Rules 2021 में शार्लेट फ्लेयर ने एलेक्सा ब्लिस की डॉल, लिली को तोड़ दिया था, जिससे ब्लिस बहुत दुखी नजर आ रही थीं। उसी के संबंध में ब्लिस पिछले कुछ हफ्तों से Raw में एक डॉक्टर से थेरेपी सेशन लेती दिखाई दे रही थीं। वहीं Raw के हालिया एपिसोड में डॉक्टर ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है।
फिट घोषित होने के बाद उन्हें Elimination Chamber 2022 के मैच कार्ड में प्रवेश मिला। अब वो Elimination Chamber मैच में लिव मॉर्गन, रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, निकी A.S.H और डूड्रॉप का सामना करेंगी, जिसकी विजेता को WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा।
चूंकि Elimination Chamber 2022 के मैच में शामिल लगभग सभी सुपरस्टार्स पिछले कुछ समय में या तो चैंपियन रह चुकी हैं या टाइटल के लिए चैलेंज कर चुकी हैं। मगर ब्लिस का कैरेक्टर अभी दिलचस्प बना हुआ है और फैंस भी एक नई टाइटल चैलेंजर को देखना चाहते हैं, इसलिए संभव है कि ब्लिस जल्द ही Raw विमेंस टाइटल की अगली चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आ सकती हैं।