#)लिव मॉर्गन - पुश रोक दिया
साल 2021 के जून महीने में WWE द्वारा रूबी रायट के रिलीज़ होने के बाद रायट स्क्वाड का अंत हो चला था, इसलिए कुछ समय बाद लिव मॉर्गन को सिंगल्स स्टोरीलाइंस में वापस लाया गया। 2021 के ड्राफ्ट से पहले मॉर्गन को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के सैगमेंट्स में देखा गया, वहीं ड्राफ्ट के बाद वो Raw विमेंस टाइटल फ्यूड में शामिल हुईं।
एक समय ऐसा भी आया जब Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट में मॉर्गन की बैकी लिंच पर चैंपियनशिप जीत की उम्मीद की जाने लगी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि वो अभी भी चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा हैं, लेकिन अब उन्हें फैन-फेवरेट सुपरस्टार के तौर पर नहीं देखा जा रहा, जो दर्शाता है कि WWE ने उनके पुश को रोक दिया है।
Edited by Aakanksha