WWE पेबैक (Payback) 2020 पीपीवी में नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) कई दिग्गज सुपरस्टार्स को मात देते हुए टाइटल को अपने पास रखने में सफल रहे हैं। रेंस अभी भी चैंपियन हैं और एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 में उन्हें "द डीमन" फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है।इससे पहले ट्राइबल चीफ ने SummerSlam 2021 में जॉन सीना (John Cena) को हराकर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव किया था। ट्राइबल चीफ की जॉन पर जीत के बाद ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने भी धमाकेदार वापसी की थी। लैसनर अब रेंस को चुनौती भी दे चुके हैं और इस स्टोरीलाइन में शामिल हैं।इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि द बीस्ट Extreme Rules के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं। वहीं लैसनर के आने से यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में पॉल हेमन (Paul Heyman) का किरदार भी अहम हो गया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 बातों के बारे में जो रोमन रेंस vs फिन बैलर मैच में होनी चाहिए और 2 जो नहीं होनी चाहिए।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की जीत - होनी चाहिएWWE@WWE.@WWERomanReigns will put the #UniversalTitle on the line against @FinnBalor at #ExtremeRules! @HeymanHustle 👉 ms.spr.ly/6011XMFQP9:08 AM · Sep 9, 202181931065.@WWERomanReigns will put the #UniversalTitle on the line against @FinnBalor at #ExtremeRules! @HeymanHustle 👉 ms.spr.ly/6011XMFQP https://t.co/bTx07a3YIgपिछले एक साल में रोमन रेंस को ना केवल WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक के रूप में दिखाया गया है, बल्कि उन्हें इतिहास के सबसे महान चैंपियंस में से एक बनाने की कोशिश भी की गई है। इसी वजह से उनका चैंपियनशिप सफर अब 370 दिनों के आंकड़े को भी पार कर चुका है।Roman Reigns@WWERomanReigns.@HeymanHustle … smarten them up. #Smackdown twitter.com/WWE/status/143…WWE@WWEFirst-ever ✔️ ⏩ #AndNEW❓Can @FinnBalor reclaim the #UniversalTitle this Friday on #SmackDown? @WWERomanReigns @HeymanHustle7:06 AM · Sep 3, 202199921000First-ever ✔️ ⏩ #AndNEW❓Can @FinnBalor reclaim the #UniversalTitle this Friday on #SmackDown? @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/3H3nOAmwqL1:49 AM · Oct 11, 2018.@HeymanHustle … smarten them up. #Smackdown twitter.com/WWE/status/143…रेंस चाहे चैंपियन Payback पीपीवी में बने थे, लेकिन उनका ये ऐतिहासिक चैंपियनशिप सफर जब भी खत्म होगा वो लम्हा अपने आप यादगार बन जाएगा। लेकिन इस मोमेंट को अधिक यादगार बनाने के लिए WWE शायद इसे साल के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से किसी एक के लिए बुक करे। हालांकि ये रेंस की बैलर के खिलाफ लगातार दूसरी चैंपियनशिप जीत होगी, लेकिन बेहतर होगा कि ट्राइबल चीफ के चैंपियनशिप सफर को Extreme Rules के बजाय किसी अन्य बड़े इवेंट के लिए बुक किया जाए।