3 चीजें जो WWE Fastlane 2021 में नहीं होनी चाहिए और 2 चीजें जो जरूर होनी चाहिए 

रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन
रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन

WWE अपने अगले पीपीवी फास्टलेन (Fastlane) 2021 के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। आपको बता दें, रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले यह WWE का आखिरी पीपीवी है और यह पीपीवी WrestleMania को बिल्ड करने में काफी अहम भूमिका निभाने वाला है। यही नहीं, इस पीपीवी में कुछ रोमांचक चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाले हैं और इस पीपीवी में द फीन्ड के वापसी के भी अटकलें लगाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Fastlane 2021 पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

अब जबकि, शोज ऑफ शोज से पहले यह आखिरी पीपीवी होने वाला है इसलिए कंपनी को इस पीपीवी के लिए सोच-समझकर कोई भी कदम उठाना होगा। यही नहीं, WWE की एक गलती से फैंस का इस पीपीवी को देखने का मजा खराब हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस पीपीवी में नहीं होनी चाहिए और 2 जो इस पीपीवी में जरूर होनी चाहिए।

1- WWE Fastlane 2021 में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं हारना चाहिए

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस Fastlane 2021 में रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार्स का Elimination Chamber में भी सामना होते हुए देखने को मिला था जहां डेनियल ब्रायन के थके होने का फायदा उठाकर रोमन ने उन्हें आसानी से हरा दिया था।आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में जे उसो vs ऐज के मैच का विजेता Fastlane में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रिंग एंफोर्सर की भूमिका निभाने वाला है।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: पूर्व चैंपियन ने कंपनी छोड़ने का किया ऐलान, दिग्गज ने 129 किलो के सुपरस्टार के यूनिवर्सल चैंपियन बनने की भविष्यवाणी की

वहीं, इस मैच में रोमन रेंस की डेनियल ब्रायन के खिलाफ किसी भी हाल में हार नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस वजह से रोमन का मोमेंटम टूट जाएगा। इस वजह से फैंस का WrestleMania 37 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर दिलचस्पी कम हो सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1- द फीन्ड की WWE Fastlane 2021 में जरूर वापसी होनी चाहिए

द फीन्ड
द फीन्ड

रैंडी ऑर्टन WWE Fastlane 2021 में इंटरजेंडर मैच में एलेक्सा ब्लिस का सामना करने जा रहे हैं। इस मैच के दौरान द फीन्ड की वापसी कराना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है जो कि TLC 2020 के बाद से ही WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं।

द फीन्ड की अनुपस्थिति में एलेक्सा ब्लिस की वजह से ऑर्टन को काफी नुकसान हुआ है और इस इंटरजेंडर मैच के जरिए ऑर्टन, ब्लिस से अपना पुराना बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, इस मैच के दौरान द फीन्ड की वापसी जरूर होनी चाहिए क्योंकि WrestleMania 37 के आयोजन में काफी कम समय रह गया है।

2- साशा बैंक्स & बियांका ब्लेयर को Fastlane 2021 में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नहीं बनना चाहिए

साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर
साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर

साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर Fastlane 2021 में वर्तमान WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर के खिलाफ मैच का हिस्सा हैं। रोचक बात यह है कि साशा बैंक्स WrestleMania 37 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच का हिस्सा हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के टैग टीम चैंपियंस बनने से अजीब स्थिति पैदा हो जाएगी।

इसके बजाए Fastlane 2021 में इन दोनों सुपरस्टार्स को मैच हार जाना चाहिए ताकि आने वाले हफ्तों में ये दोनों सुपरस्टार्स WrestleMania में होने वाले मैच के लिए बिल्ड-अप कर सके। ऐसा लग रहा है कि इस पीपीवी में मैच हारने के बाद साशा, बियांका पर हमला करते हुए हील टर्न ले सकती हैं।

2- WWE Fastlane 2021 में ड्रू मैकइंटायर को शेमस को जरूर हराना चाहिए

ड्रू मैकइंटायर और शेमस
ड्रू मैकइंटायर और शेमस

ड्रू मैकइंटायर WWE Fastlane 2021 में अपने पूर्व दोस्त शेमस के खिलाफ मैच का हिस्सा हैं। अगर ड्रू मैकइंटायर इस मैच में शेमस को हराने में कामयाब रहते हैं तो WrestleMania 37 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ होने जा रहे मैच से पहले उन्हें काफी मोमेंटम मिलेगा।

शेमस और मैकइंटायर रिंग में पहले भी काफी शानदार मैच दे चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक मैच देखने को मिलने वाला है। हालांकि, इस मैच में मैकइंटायर के लिए शेमस को हराना इतना आसान नहीं होगा लेकिन इस मैच में मैकइंटायर की हर हाल में जीत होनी चाहिए।

3- WWE Fastlane 2021 में बिग ई की अपोलो क्रूज पर आसानी से जीत नहीं होनी चाहिए

बिग ई और अपोलो क्रूज
बिग ई और अपोलो क्रूज

अपोलो क्रूज को Fastlane 2021 में बिग ई के खिलाफ एक बार फिर आईसी चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है। आपको बता दें, अपोलो क्रूज ने कुछ समय पहले SmackDown में बिग ई पर बुरी तरह हमला करके हील टर्न ले लिया था और इसके बाद से वह खुद को नाइजीरियन प्रिंस के रूप में पेश कर चुके हैं।

इस बात की संभावना काफी कम है कि अपोलो क्रूज यह मैच जीतकर नए आईसी चैंपियन बन पाए। हालांकि, इस मैच में क्रूज की आसानी से हार नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे उनका सारा मोमेंटम खत्म हो सकता है। इसके बजाए क्रूज को इस मैच में इस तरह बुक करना चाहिए कि हार के बाद भी वह कमजोर नहीं दिखाई दे।