WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और अब जबकि, रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) का समय नजदीक आ चुका है, WWE अपने इस सबसे बड़े इवेंट को यादगार बनाने के लिए तैयारियां करने में व्यस्त है। आपको बता दें, इस वक्त एक फीमेल टैलेंट को बैकस्टेज काफी हीट मिल रही है। वहीं, लैजेंड कर्ट एंगल ने WWE में स्टैफनी मैकमैहन के साथ अजीब सैगमेंट के बारे में बात की।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी हील टर्न नहीं लिया और 2 जिन्होंने कभी फेस टर्न नहीं लियाइसके अलावा WWE सुपरस्टार एंड्राडे के रिलीज को लेकर भी सच्चाई सामने आ रही है। वहीं, दिग्गज ने एक WWE सुपरस्टार के भविष्य में यूनिवर्सल चैंपियन बनने की भविष्यवाणी की। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE इंटरव्यूअर चार्ली करुसो के खिलाफ बैकस्टेज हीट है View this post on Instagram A post shared by ✧ Charly Arnolt ✧ (@charlyontv)WWE इंटरव्यूअर चार्ली करुसो पिछले कुछ हफ्तों से Raw से अनुपस्थित रही हैं और उनके अनुपस्थित रहने की वजह बैकस्टेज मैनेजमेंट के साथ उनके मतभेद हैं। Fightful Select ने अपने रिपोर्ट में बताया कि करुसो के इंटरव्यू के लेट से पहुंचने की वजह से मैनेजमेंट उनसे खुश नही हैं। आपको बता दें, करुसो, रैंडी ऑर्टन और शेमस का इंटरव्यू लेने के लिए लेट पहुंची थी और इस चीज ने टॉप मैनेजमेंट का ध्यान खींचा।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा WWE WrestleMania में लड़े गए 3 सबसे बेकार मैच View this post on Instagram A post shared by ✧ Charly Arnolt ✧ (@charlyontv)इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Raw के लिए हाल ही में केविन पैट्रिक को बैकस्टेज इंटरव्यूअर के रूप में साइन किया गया है और उन्हें चार्ली करुसो के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें यह चीज भी बताई गई है कि WWE के साथ चार्ली का कॉन्ट्रैक्ट लगभग खत्म होने वाला है और कंपनी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने के बिल्कुल भी मूड मे नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।