इस सप्ताह WWE द्वारा आयोजित स्मैकडाउन का एपिसोड बहुत अच्छा था। इस एपिसोड के अंदर डॉल्फ जिगलर, ओटिस, मैंडी रोज और सोन्या डेविल के बीच एक शानदार सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट की शुरुआत सोन्या डेविल ने रिंग में आकर की और उन्होंने बताया कि किस वजह से उन्होंने मैंडी रोज़ को मैसेज भेजकर धोखा दिया।सोन्या डेविल ने अपने प्रोमो में मैंडी रोज पर बहुत से आरोप लगाए और उन्हें बताया कि अब वह जल्द अपने दम पर टॉप विमेंस रेसलर्स में से एक बन जाएंगी। इसके बाद डॉल्फ जिगलर, ओटिस, मैंडी रोज और सोन्या डेविल के बीच छोटी सी झड़प देखने को मिली। ओटिस और मैंडी रोज ने मिलकर इन दोनों हील रेसलर्स को रिंग के बाहर कर दिया। इस सैगमेंट के दौरान डॉल्फ जिगलर ने जो आउटफिट पहन रखा था उसने सभी फैंस का ध्यान अपनी आकर्षित किया क्योंकि उन्होंने अपने कोर्ट के एक अंदर टी-शर्ट पहन रखी थी।यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी बनाया गया है इस सैगेमेंट में डॉल्फ जिगलर ने इस टी-शर्ट की मदद से कंपनी द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए रेसलर्स कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर को ट्रिब्यूट दिया। जिन फैंस को पता नहीं है उन्हें बता दें कि जिगलर द्वारा पहना गया यह टी-शर्ट कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर की मर्चेंडाइज़ का हिस्सा है। इस टी-शर्ट को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।Dolph Ziggler paying tribute to Zack Ryder and Curt Hawkins during #SmackDown Nice touch. pic.twitter.com/HmNkkpNCRn— Ryan Droste (@ryandroste) April 18, 2020हाल ही में WWE ने कोरोना वायरस महामारी के कारण हो रहे कंपनी के नुकसान को कम करने के लिए रोस्टर के कई रेसलर्स, रेफरी, कोच और प्रोड्यूसर को रिलीज कर दिया ताकि वह अपने कुछ पैसे बचा सके। कंपनी द्वारा अचानक से लिए गए इस फैसले से बहुत से फैंस और रेसलर्स खुश नहीं है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा लिए गए इस फैसले की लगातार आलोचना हो रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं