पिछले सप्ताह आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड में WWE चैंपियनशिप के लिए बिग शो और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी। हालांकि वो रेसलमेनिया ऑफ एयर के बाद हुआ था और वो रॉ में दिखाया गया था। इस मैच के बाद सभी प्रो रेसलिंग फैंस की नजर आज के रॉ के एपिसोड पर थी क्योंकि सभी फैंस यह जानना चाहते थे कि रोस्टर का कौनसा सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को WWE टाइटल के लिए चैलेंज करेगा।
रॉ के एपिसोड की शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो कट किया। इस प्रोमो में उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने द बीस्ट और बिग शो को हाल में हराया है। इसके बाद US चैंपियन एंड्राडे ने ड्रू मैकइंटायर के प्रोमो के दौरान इंटरफेयर किया और उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया। इस बाद इन दोनों रेसलर्स के बीच रॉ के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला और इस मैच को ड्रू मैकइंटायर ने जीत लिया। चैंपियन बनाम चैंपियन मैच खत्म होने के बाद एंजल गार्जा ने ड्रू मैकइंटायर पर अटैक कर दिया और इसके बाद सैथ रॉलिंस ने भी आकर मैकइंटायर पर अटैक कर दिया। रॉलिंस के ड्रू मैकइंटायर पर अटैक करने से यह तय हो गया है कि पूर्व चैंपियन को WWE चैंपियनशिप के लिए मैच चाहिए।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े दुखद पल जिन्होंने WWE को पूरी तरह हिला दिया
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों कंपनी ने सैथ रॉलिंस को ड्रू मैकइंटायर का अगला WWE टाइटल चैलेंजर बनाया है।
# 5 अगले कुछ महीनों के लिए एक दिलचस्प स्टोरीलाइन
ब्रॉक लैसनर कंपनी के टॉप रेसलर्स में से एक है लेकिन वह टीवी पर बहुत कम या किसी बड़े पीपीवी के लिए ही वापसी करते हैं और हाल ही में रेसलमेनिया 36 पीपीवी में मिली हार के बाद शायद वह कुछ महीनों तक टीवी पर दिखाई ना दें। इसलिए कंपनी ने WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में सैथ रॉलिंस को हिस्सा बनाया है ताकि फैंस की उनके शो में दिलचस्पी बनी रहे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं