WWE में सभी रेसलर्स क्रिएटिव टीम द्वारा बनाई गई स्टोरीलाइन के अनुसार काम करते हैं और किसी भी मैच में के अंदर कौन सा रेसलर्स जीतेगा यह या तो विंस मैकमैहन तय करते हैं या फिर कंपनी की क्रिएटिव टीम। कंपनी की क्रिएटिव टीम की हर बार यह कोशिश रहती है कि वह रेसलिंग फैंस के मनोरंजन के लिए अच्छी स्टोरीलाइन दे और अच्छी स्टोरीलाइन की वजह फैंस हर मैच के साथ जुड़े रहते हैं।
WWE में किसी भी सुपरस्टार की हार और जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि फैंस यह सब बातें भूल जाते हैं लेकिन उस सुपरस्टार के गिमिक को फैंस के बीच लोकप्रिय करने के लिए कंपनी को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पडती है। उदाहरण के लिए हम बेली की बात करते है। बेली ने रेसलमेनिया 33 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था लेकिन एक महीने बाद एलेक्सा बिल्स के साथ हुए मैच में वह हार गई थी। इस मैच में मिली हार के बाद कंपनी ने उन्हें पुश देना बंद कर दिया था और इसके बाद दो साल तक कंपनी ने की उन्हें किसी भी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया लेकिन 2019 में कंपनी ने उन्हें स्मैकडाउन ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया था।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 में ये 3 बड़े मैच हो सकते हैं और ये 2 बड़े मैच रद्द हो सकते हैं
इस ब्रांड में आने के बाद कंपनी ने उन्हें मनी इन द बैंक पीपीवी आयोजित करने से एक महीने पहले पुश देना शुरू कर दिया था। इसके बाद कंपनी से बड़ा पुश मिलने की वजह से बेली ने इस पीपीवी के अंदर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया था। इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतने के बाद उन्होंने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ इस कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन किया और स्मैकडाउन विमेंस टाइटल जीत लिया।
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें देखकर फैंस को लग रहा था कि अब इन रेसलर्स का रेसलिंग करियर खत्म हो चुका है।
#5 बडी मर्फी
कुछ समय पहले बडी मर्फी और एलिस्टर ब्लैक एक साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे। इस स्टोरीलाइन की वजह से पूर्व NXT चैंपियन और एलिस्टर ब्लैक बहुत फायदा हुआ। बडी मर्फी और एलिस्टर ब्लैक के बीच तीन अच्छे मैच भी देखने को मिले लेकिन इन तीनों मैचों में से बडी मर्फी एक भी मैच नहीं जीत पाए।
यह भी पढ़ें:"मुझे भरोसा है कि मैं आने वाले समय में रोमन रेंस से बड़ा सुपरस्टार बन जाऊंगा"
इन मैचों में मिली हार के बाद सभी फैंस को लग रहा था कि कंपनी एलिस्टर ब्लैक को मेन रोस्टर का टॉप सुपरस्टार बनाने के लिए बडी मर्फी का इस्तेमाल कर रही है और शायद कंपनी अब आने वाले समय में बड़ा पुश न दे। इसके बाद सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए बडी मर्फी, सैथ रॉलिंस और एओपी की टैग टीम में शामिल हो गए। जहाँ उन्होंने कुछ समय बाद सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं