WWE हर साल कई पीपीवी का आयोजन करती है लेकिन इन सभी इवेंट में से सबसे बड़ा इवेंट रेसलमेनिया है । इस बार रेसलमेनिया 36 पीपीवी के अंदर फैंस को बहुत से बड़े और अच्छे मैच देखने को मिलने वाले हैं। इस बार का यह पीपीवी कोरोना वायरस की वजह से लाइव ऑडियंस के सामने नहीं होने वाला है और ये इवेंट परफॉर्मेंस सेंटर में होगा ।हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रेसलमेनिया 36 से सम्बंधित एक बड़ी घोषणा की है। इस ट्वीट के अंदर कंपनी ने बताया है कि रेसलमेनिया के इतिहास में पहली बार यह इवेंट दो दिन तक चलेगा। इस पीपीवी का आयोजन 4 और 5 अप्रैल दोनों दिन होगा। इसका मतलब है कि भारतीय फैंस इसको 5 और 6 अप्रैल को देक सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने इए ट्वीट में यह भी बताया कि पूर्व NFL स्टार रॉब ग्रोंकोवस्कि इस शो को होस्ट करेंगे। हाल ही में रॉब ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच लगभग 5 मिनट में खत्म हो जाएगाBREAKING: #WrestleMania 36 is now set for a historic two-night presentation on @WWENetwork with former New England @Patriots @RobGronkowski hosting The #ShowOfShows at 7 p.m. ET/4 p.m. PT on Saturday, April 4, AND Sunday, April 5! https://t.co/3K5vgxL0SB— WWE (@WWE) March 18, 2020 इस इवेंट के अंदर फैंस को ड्रीम मैच भी देखने को मिलने वाला है। यह मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होगा। इसके साथ ही जॉन सीना भी काफी समय बाद कोई मैच लड़ते हुए नजर आयेंगे और उनका यह मैच ब्रे वायट के साथ होगा। इस इवेंट के अंदर द बीस्ट बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा।पहले यह अफवाह निकलकर सामने आ रही थी कि कंपनी कोरोना वायरस की वजह से इस साल के रेसलमेनिया 36 को रद्द कर सकती है या फिर इस इवेंट को स्थगित किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।