2 बड़े WWE फिउड जिन्हें काफी जल्दी खत्म कर दिया गया और 2 जिन्हें जरूरत से लंबा खींचा गया 

WWE में कई फिउड को काफी जल्दी समाप्त कर दिया गया
WWE में कई फिउड को काफी जल्दी समाप्त कर दिया गया

WWE में वर्तमान समय में एलिमिनेशन (Elimination Chamber) इवेंट का बिल्ड-अप जारी है और बता दें, इस साल इस इवेंट का आयोजन सऊदी अरब में होने जा रहा है। इस इवेंट के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया गया है। बता दें, बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) Elimination Chamber मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) इस इवेंट में दिग्गज लीटा (Lita) का सामना करते हुए दिखाई देंगी।

हाल ही में Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट का समापन हुआ और इस इवेंट में कई बड़े फिउड भी समाप्त हो गए थे। पिछले कुछ समय में कई ऐसे फिउड देखने को मिल चुके हैं जिन्हें काफी जल्दी समाप्त कर दिया गया था और कुछ ऐसे भी फिउड देखने को मिले हैं जो कि लंबे समय तक जारी रहे थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 2 बड़े WWE फिउड का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें काफी जल्दी खत्म कर दिया गया और 2 जिन्हें जरूरत से लंबा खींचा गया।

1- WWE में सोन्या डेविल vs नेओमी के फिउड को जरूरत से लंबा खींचा गया

WWE ड्राफ्ट में पिछले साल नेओमी को SmackDown का हिस्सा बनाया गया था और नेओमी के ब्लू ब्रांड में आने के बाद से ही इस ब्रांड में उनका सोन्या डेविल के खिलाफ फिउड जारी है। इस दौरान सोन्या अपनी अथॉरिटी पावर का इस्तेमाल करके लगातार नेओमी को परेशान करती हुई आई हैं। इस फ्यूड के दौरान नेओमी और सोन्या डेविल के बीच कुछ मैच भी कराए गए लेकिन सोन्या की वजह से फेयर मैच देखने को नहीं मिल पाया था।

बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में नेओमी को आखिरकार सोन्या डेविल के खिलाफ फेयर मैच में लड़ने का मौका मिला। इस मैच में नेओमी ने सोन्या को हराकर उनसे अपना बदला ले लिया था। वहीं, इस साल हुए विमेंस Royal Rumble मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को एलिमिनेट कर दिया था। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड जारी रह सकता है। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड शुरू हुए काफी वक्त बीत चुका है और इस फिउड को जरूरत से ज्यादा लंबा खींचा जा रहा है।

1- WWE में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच vs डूड्रॉप के फिउड को काफी जल्दी समाप्त कर दिया गया

10 जनवरी 2022 को WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान डूड्रॉप vs लिव मॉर्गन vs बियांका ब्लेयर का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। डूड्रॉप इस मैच को जीतते हुए Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की नई प्रतिद्वंदी बनी थीं और Royal Rumble में हुए मैच के बिल्ड-अप के दौरान डूड्रॉप ने बैकी पर काफी दबदबा बनाया था।

हालांकि, Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच, डूड्रॉप को हराते हुए अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने में सफल रही थीं। यह एकमात्र मौका था जब डूड्रॉप को बैकी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला और वर्तमान समय में इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड समाप्त हो चुका है। देखा जाए तो बैकी vs डूड्रॉप का फिउड काफी जल्दी समाप्त कर दिया गया और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मैच होना चाहिए था।

2- WWE में द उसोज vs न्यू डे के फिउड को काफी लंबा खींचा गया

WWE Draft 2021 के दौरान न्यू डे (कोफी किंग्सटन & किंग वुड्स) को SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद यह टीम द उसोज के खिलाफ फिउड करती हुई दिखाई दी थीं। बता दें, न्यू डे ब्लू ब्रांड में आने के बाद से ही द उसोज के खिलाफ कई मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं।

यही नहीं, द उसोज ने Day 1 में न्यू डे के खिलाफ अपना SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड किया था। Day 1 के बाद भी ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान द उसोज स्ट्रीट फाइट मैच में न्यू डे के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे। हालांकि, इस फिउड के दौरान इन दोनों टीम्स के बीच हुए कई मैच काफी बेहतरीन थे लेकिन कई फैंस बार-बार इन दोनों टीम्स के बीच मैच होते हुए देखकर बोर हो गए थे।

2- WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस के फिउड को काफी जल्दी समाप्त कर दिया गया

WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए प्रतिद्वंदियों की कमी होने के बाद Raw सुपरस्टार सैथ रॉलिंस उनके प्रतिद्वंदी बने थे। इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड काफी शानदार साबित हुआ था और इस फिउड के दौरान कुछ बेहतरीन पल देखने को मिले थे। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble 2022 में हुआ मैच भी काफी शानदार था।

बता दें, इस मैच में रोमन की DQ के जरिए हार हुई थी और अब इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड समाप्त हो चुका है। देखा जाए तो इस शानदार फिउड को इतनी जल्दी खत्म नहीं किया जाना चाहिए था और सैथ के रोमन के खिलाफ ना हारने की वजह से उन्हें रीमैच मिलना चाहिए था। ऐसा लग रहा है कि सैथ के Raw का हिस्सा होने की वजह से शायद इस फिउड को इतनी जल्दी खत्म किया गया है।