WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं, जिनका नाम इस प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में हमेशा के लिए अमर रहने वाला है। द अंडरटेकर (The Undertaker) की बात करें या फिर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) और जॉन सीना (John Cena) की, इन सभी ने WWE को दुनिया का टॉप स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड बनाने में अहम योगदान दिया है।इन्हीं टॉप सुपरस्टार्स में एक नाम ब्रॉक लैसनर का भी है, जिन्हें सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक होने की संज्ञा दी जाती है। कॉम्बैट खेलों की दुनिया में लैसनर का नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है और WWE में काम करते हुए भी उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।WWE में ऐसे बहुत कम सुपरस्टार्स हैं, जो लैसनर को मात दे सके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम मौजूदा Raw रोस्टर के 2 सुपरस्टार्स और मौजूदा SmackDown रोस्टर के 2 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया हुआ है।WWE Raw सुपरस्टार सैथ रॉलिंसWrestle Features@WrestleFeaturesSeth Rollins revealed on the Broken Skull Sessions that he purchased Brock Lesnar a case of beer to thank him for putting him over at WrestleMania 35.Love that.2:24 AM · Sep 27, 20213561310Seth Rollins revealed on the Broken Skull Sessions that he purchased Brock Lesnar a case of beer to thank him for putting him over at WrestleMania 35.Love that. https://t.co/8QUKCvD2Hcसैथ रॉलिंस वही सुपरस्टार हैं जिन्होंने साल 2015 में WrestleMania 31 में Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर ब्रॉक लैसनर की WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उसी साल WrestleMania के कुछ महीने बाद Battleground पीपीवी में दोनों पहली बार किसी सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए, जिसमें द बीस्ट को जीत मिली थी।रॉलिंस की लैसनर पर पहली जीत WrestleMania 35 में आई, जिसमें द बीस्ट का WWE यूनिवर्सल टाइटल दांव पर लगा था। रॉलिंस ने एक सुपरकिक और 3 कर्ब स्टॉम्प लगाने के बाद लैसनर को पिन कर जीत हासिल की थी।WWE@WWE| FULL MATCH |Relive @WWERollins' epic collision with #TheBeast @BrockLesnar from @SummerSlam 2019, courtesy of @WWENetwork. WATCH NOW ▶️ ms.spr.ly/6015TUOc75:30 AM · Aug 14, 2020743107| FULL MATCH |Relive @WWERollins' epic collision with #TheBeast @BrockLesnar from @SummerSlam 2019, courtesy of @WWENetwork. WATCH NOW ▶️ ms.spr.ly/6015TUOc7 https://t.co/Cv7Yq11Qiyउसी साल Extreme Rules पीपीवी में द शील्ड के पूर्व मेंबर अपने टाइटल को हार बैठे, लेकिन दोनों की दुश्मनी अभी लंबी चलने वाली थी। आखिरकार SummerSlam 2019 में रॉलिंस ने एक बार फिर लैसनर को चैलेंज किया, जिसमें जीत दर्ज कर वो अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने।