2 बड़ी WWE स्टोरीलाइंस जिनका WrestleMania 38 में अंत हो सकता है और 2 जो इवेंट के बाद भी जारी रह सकते हैं 

WWE WrestleMania 38 में कई बड़े फिउड्स का अंत हो सकता है
WWE WrestleMania 38 में कई बड़े फिउड्स का अंत हो सकता है

WWE में वर्तमान समय में रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) को लेकर बिल्ड-अप जारी है और कंपनी इस इवेंट के लिए धीरे-धीरे अपने मैचों का ऐलान करती जा रही है। बता दें, हाल ही में WWE कमेंटेटर पैट मैकेफी (Pat McAfee) के भी इस इवेंट में मैच लड़ने की बात कंफर्म कर दी गई लेकिन अभी तक उनके प्रतिद्वंदी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। WrestleMania 38 में होने जा रहे रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मैच को पहले ही इस इवेंट के दूसरे दिन मेन इवेंट में कराने का ऐलान कर दिया गया है।

वहीं, इस इवेंट के पहले दिन SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी का मैच मेन इवेंट में होना है। देखा जाए तो WWE में वर्तमान समय में जारी कई स्टोरीलाइंस को शुरू हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और इनमें से कुछ स्टोरीलाइंस का इस साल WrestleMania में अंत हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 बड़े WWE स्टोरीलाइंस का जिक्र करने वाले हैं जिनका इस साल WrestleMania में अंत हो सकता है और 2 जो इस इवेंट के बाद भी जारी रह सकते हैं।

1- WWE WrestleMania 38 के बाद भी रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर की स्टोरीलाइन जारी रह सकती है

WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी इस साल WrestleMania में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। बता दें, रोंडा राउजी का WWE में वापसी के बाद यह पहला फिउड है और रोंडा को वापसी के बाद Elimination Chamber 2022 में शार्लेट फ्लेयर का टैग टीम मैच में सामना करने का मौका मिला था। अब WrestleMania 38 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि इस मैच में रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस मैच के बाद भी शार्लेट और रोंडा की दुश्मनी जारी रह सकती है और शार्लेट टाइटल हारने के बाद रोंडा के खिलाफ रीमैच की मांग कर सकती हैं। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania BackLash में एक बार फिर मैच देखने को मिल सकता है।

1- WWE WrestleMania 38 के बाद ड्रू मैकइंटायर और हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस के स्टोरीलाइन का अंत हो सकता है

WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर पिछले कई महीनों से हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस के खिलाफ फिउड का हिस्सा हैं। इस फिउड के दौरान मैकइंटायर कई मौकों पर मैडकैप मॉस को हरा चुके हैं और साथ ही, मैकइंटायर इन दोनों सुपरस्टार्स के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ते हुए भी दिखाई दिए थे। अब ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania 38 में हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ना है।

देखा जाए तो फैंस की इस स्टोरीलाइन में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रही है और यही वजह है कि WWE WrestleMania 38 में होने जा रहे मैच के जरिए ड्रू मैकइंटायर और हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस के स्टोरीलाइन को समाप्त कर सकती है। अफवाहों की माने तो WrestleMania 38 के बाद ड्रू मैकइंटायर, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

2- WWE सुपरस्टार्स ऐज और एजे स्टाइल्स के स्टोरीलाइन को WrestleMania 38 के बाद भी जारी रखा जा सकता है

WWE Raw में इस हफ्ते ऐज और एजे स्टाइल्स के ड्रीम फिउड की शुरुआत हुई और बता दें, इस हफ्ते Raw में ऐज ने एजे स्टाइल्स पर बुरी तरह हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है।

चूंकि, फैंस काफी समय से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे इसलिए इस बात की संभावना काफी कम है कि WWE इस स्टोरीलाइन को जल्दी समाप्त करेगी। यही कारण है कि WWE में एजे स्टाइल्स और ऐज के स्टोरीलाइन को WrestleMania 38 के बाद भी जारी रखा जा सकता है।

2- WrestleMania 38 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के स्टोरीलाइन का अंत हो सकता है

WWE में SummerSlam 2021 में ब्रॉक लैसनर की वापसी देखने को मिली थी और तभी से ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फिउड जारी है। इस फिउड के दौरान अब तक कई यादगार चीजें देखने को मिल चुकी हैं और अब WrestleMania 38 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, यह टाइटल यूनिफिकेशन मैच होने वाला है और इस मैच के बाद यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप को एक कर दिया जाएगा।

चूंकि, WWE में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का फिउड काफी लंबे समय से जारी है इसलिए ऐसा लग रहा है कि इस बड़े मैच के जरिए WWE में आखिरकार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन को समाप्त किया जा सकता है। देखा जाए तो रोमन Crown Jewel 2021 में हुए मैच में द उसोज की मदद से किसी तरह लैसनर को हराने में कामयाब रहे थे। अब यह देखना रोचक होगा कि इस बार रोमन, लैसनर को हराने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

Quick Links