Superstars who may and may not win Royal Rumble match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) का आयोजन 1 फरवरी 2025 को करने वाली है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच होते हैं। इसको जीतने वाले रेसलर के पास WrestleMania में टाइटल मैच और मेन इवेंट का हिस्सा होने का मौका होता है। यही क्रम इस साल भी जारी रहेगा। ऐसे में कई कुछ रेसलर्स वह भी होंगे जो बड़ी मेहनत के बाद भी Royal Rumble मैच को जीतने में असफल रहेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको उन दो रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो मेंस WWE Royal Rumble मैच जीत सकते हैं और 2 जो 2025 में इसको नहीं जीत सकते हैं।
#2 जीत सकते हैं: WWE दिग्गज जॉन सीना मेंस Royal Rumble मैच जीत सकते हैं
जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। पूर्व WWE चैंपियन ने Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में नजर आकर अपनी एंट्री 2025 के मेंस Royal Rumble मैच के लिए घोषित कर दी थी। सीनेशन लीडर पहले ही 17वीं चैंपियनशिप जीतने से जुड़ी बात कर चुके हैं। ऐसे में पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन यह मैच जीतकर अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। वैसे भी फैंस हों या रेसलर्स सभी मिस्टर हसल, लॉयल्टी, रिस्पेक्ट से प्यार करते हैं। ऐसे में भले ही उनको थोड़ी कॉम्पिटिशन मिले लेकिन हॉलीवुड एक्टर मेंस Royal Rumble मैच जीत सकते हैं।
#2 नहीं जीत सकते हैं: सोलो सिकोआ मेंस WWE Royal Rumble मैच जीतने में शायद कामयाब नहीं हो सकते हैं
सोलो सिकोआ के लिए चीजें 2025 में कुछ खास अच्छी नहीं रही हैं। पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस के खिलाफ अपना ट्राइबल कॉम्बैट मैच हार गए थे। वह उसके बाद SmackDown में भी नहीं नजर आए। उनकी द ब्लडलाइन भले ही जेकब फाटू और टामा टोंगा जैसे ताकतवर रेसलर्स से भरी हो लेकिन असली द ब्लडलाइन के रोमन रेंस, जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन के आगे वह कम नंबर के साथ मौजूद हैं। वहीं Royal Rumble मैच में सभी जीतना चाहते हैं तो ऐसे में स्ट्रीट चैंपियन के लिए यह मुकाबला जीतना मुश्किल है।
#1 जीत सकते हैं: WWE दिग्गज रोमन रेंस 2025 का Royal Rumble मैच जीतकर दस साल का सूखा खत्म कर सकते हैं
मेंस WWE Royal Rumble मैच के इतिहास में रोमन रेंस अबतक छह बार इसका हिस्सा रहे हैं। वह दस साल पहले 2015 में इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहे थे। वहीं असली ट्राइबल चीफ ने 2020 के बाद से इस ट्रेडिशनल मैच में हिस्सा नहीं लिया है। यह पांच सालों में पहला मौका होगा जब पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे। इसकी घोषणा आखिरी SmackDown एपिसोड में पॉल हेमन ने की थी। अब देखना होगा कि क्या एक साल बाद पूर्व द शील्ड मेंबर अपनी चैंपियनशिप कोडी रोड्स से जीत पाने के लिए पहला कदम बढ़ा पाएंगे या नहीं।
#1 नहीं जीत सकते हैं: 2025 में जेकब फाटू WWE Royal Rumble मैच जीतने में असफल रह सकते हैं
जेकब फाटू ने 21 जून 2024 को हुए SmackDown में जबसे WWE डेब्यू किया है वह तबसे ही अपने काम से सबको हैरान कर चुके हैं। उनकी ताकत के सभी कायल हैं और वह इस समय कंपनी के सबसे ताकतवर ग्रुप द ब्लडलाइन के मेंबर हैं। पूर्व MLW हैवीवेट चैंपियन के सामने शायद कई रेसलर्स मेंस Royal Rumble मैच में टिक भी नहीं पाएं लेकिन उनकी ताकत ही उनकी मुसीबत बन सकती है। यह संभव है कि द समोअन वेयरवुल्फ को अपने लिए खतरा जानकर विरोधी साथ आ जाएं और पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन को एलिमिनेट कर दें। वैसे इसके चलते कई लोगों को द ब्लडलाइन मेंबर के गुस्से का शिकार बनना पड़ सकता है।