Roman Reigns confirms Royal Rumble Match Entry: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में जरूर रोमन रेंस (Roman Reigns) दिखाई नहीं दिए, लेकिन उन्हें लेकर बहुत बड़ा ऐलान देखने को मिला। पॉल हेमन ने फैंस को बताया कि उला फाला वापस हासिल करने के बाद असली ट्राइबल चीफ का अगला कदम क्या होगा और किस तरह से वो एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को हासिल करेंगे।
SmackDown की शुरुआत पॉल हेमन ने की थी और उन्होंने पहले रोमन रेंस की तारीफ की। इसके बाद रोमन का अगला कदम बताने से पहले उन्होंने कोडी रोड्स को रिंग में बुलाया। हेमन ने सबसे पहले अमेरिकन नाईटमेयर की तरफ सम्मान दिखाया और कहा कि वो यह डिजर्व करते हैं। इसके बाद हॉल ऑफ फेमर ने ट्राइबल चीफ का मैसेज देते हुए कहा,
"रोमन रेंस को अपना टाइटल वापस चाहिए और वो यह बात आपको (कोडी रोड्स) बताना चाहते हैं कि वो इसे कैसे हासिल करेंगे। यह प्रेडिक्शन नहीं बल्कि स्पॉइलर है कि रोमन रेंस 2025 Royal Rumble मैच का हिस्सा होने वाले हैं। वो इसे जीतेंगे और फिर WrestleMania में एक बार फिर कोडी रोड्स का सामना टाइटल के लिए करेंगे।"
रोमन रेंस के प्लान के बारे में कोडी कुछ बोल पाते उससे पहले ही केविन ओवेंस का दखल का देखने को मिला और उन्होंने अपने दुश्मन पर फिर निशाना साधा। दोनों रेसलर्स के बीच ब्रॉल भी हुआ। रोड्स के लिए निश्चित तौर पर मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं रही है और उनके लिए मेनिया तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
WWE में रोमन रेंस ने आखिरी बार Royal Rumble मैच कब जीता था?
रोमन रेंस अपने WWE करियर में कई बार Royal Rumble मैच का हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, अभी तक वो सिर्फ एक ही बार इस ऐतिहासिक मैच को जीतने में कामयाब हुए हैं। रेंस ने साल 2015 में द रॉक की मदद से पहली बार इस मुकाबले को जीता था, जिसके बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WrestleMania 31 को मेन इवेंट भी किया था।
इसके बाद वो कई बार इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन अंत में जाकर उनके हाथ निराशा ही लगी। असली ट्राइबल चीफ की कोशिश 10 साल का सूखा खत्म करते हुए WrestleMania के मेन इवेंट में अपनी जगह पक्की करने की होगी। इस मैच में उनके सामने जॉन सीना और सीएम पंक जैसे दिग्गज भी होने वाले हैं।