John Cena के बाद WWE दिग्गज ने भी Royal Rumble मैच में एंट्री का किया ऐलान, दो वर्ल्ड चैंपियन को एक साथ दी धमकी

Ujjaval
WWE दिग्गज सीएम पंक बनेंगे Royal Rumble का हिस्सा (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज सीएम पंक बनेंगे Royal Rumble का हिस्सा (Photo: WWE.com)

CM Punk Announces Royal Rumble Entry: WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में सीएम पंक (CM Punk) का बड़ा मैच देखने को मिला। उन्होंने सैथ रॉलिंस का सामना किया और मेन इवेंट में हुए इस धमाकेदार मैच को जीत भी लिया। बता दें कि पंक ने अपने भविष्य के बारे में बताया और Royal Rumble के लिए अपना नाम कन्फर्म कर दिया। यह फैंस के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है।

Ad

सीएम पंक का जीत के बाद रिंगसाइड पर इंटरव्यू देखने को मिला था। यह शो के ऑफ एयर होने के बाद हुआ था। इसी बीच पंक ने कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और वो दुनिया में सबसे बेस्ट हैं। इसी बीच पंक ने हुंकार भरते हुए एक साथ कोडी रोड्स और गुंथर को धमकी देकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के पीछे जाने की बात कही और फिर Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने के बारे में कहा। वो मैच में जीत दर्ज करके WrestleMania मेन इवेंट करने का अपना सपना पूरा करना चाहेंगे। उन्होंने इसी बीच Elimination Chamber और WrestleMania में शामिल होने के बारे में भी कहा। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने प्रोमो में कहा,

"46 साल सिर्फ एक नंबर है, उसी तरह 1 सिर्फ नंबर है। मैं यही हूं और मैं जब 2005 में WWE में आया था, तब से बोलता आ रहा हूं। भले ही मैंने 10 साल तक ब्रेक लिया लेकिन अब मैं वापस आ गया हूं। मैं पहले से बेहतर हो गया हूं। कोई भी मुझे छू तक नहीं सकता। मैं दुनिया में सबसे बेस्ट हूं। इसका अर्थ है कि मैं आपसे बेहतर हूं। मैं 2025 में सभी चैंपियनशिप के लिए आ रहा हूं। Royal Rumble, Elimination Chamber, WrestleMania सबकुछ। Netflix पर जो कुछ हुआ, अब तक मेरे जीवन की सबसे बड़ी चीज थी।"
youtube-cover
Ad

WWE Royal Rumble 2025 मैच के लिए किन नामों का ऐलान हो गया है?

WWE Royal Rumble 2025 के लिए फैंस उत्साहित हैं। इसमें मेंस और विमेंस रंबल मुकाबले देखने को मिलेंगे। SmackDown के आखिरी एपिसोड द्वारा एलए नाइट ने बताया था कि वो मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेंगे। जॉन सीना ने Raw के Netflix डेब्यू शो में वापसी करके इस शानदार मैच का हिस्सा बनने और जीत दर्ज करने का दावा ठोका। अब सीएम पंक ने भी अपना नाम कन्फर्म कर दिया है। मैच में जरूर बवाल मचने वाला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications