CM Punk Beat Seth Rollins: WWE रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच मैच हुआ। दोनों की राइवलरी पिछले एक साल से चल रही है। फैंस इस ड्रीम मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित थे। मुकाबले के दौरान दोनों स्टार्स एक-दूसरे को लेकर काफी गुस्से में दिखाई दिए। शुरुआत से ही पंक और रॉलिंस ने तगड़े मूव्स का प्रयोग किया। दोनों की कई बार रेफरी से भी बहस हुई। अंत में द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने धमाकेदार अंदाज में रॉलिंस को धूल चटाकर जीत हासिल की।
मुकाबले का शुरुआती पल बहुत ही खास रहा। सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने एक-दूसरे को खूब पंच लगाए। सैथ बहुत जल्दी सीएम को धराशाई करने के मूड में लगे। इस वजह से ही उन्होंने पंक के ऊपर रिंग के बाहर पहले डाइव लगाई और फिर बैरिकेड में पटक दिया। दोनों स्टार्स ने फैंस के बीच जाकर भी एक्शन दिखाया। अच्छी बात ये थी कि पंक और रॉलिंस को फैंस ने जबरदस्त अंदाज में चीयर किया। इस वजह से भी मुकाबले में लगातार उत्साह बना रहा था।
मुकाबले के दौरान कुछ गजब के पल भी देखने को मिले। रॉलिंस ने पंक को अचानक उनका ही फिनिशिंग मूव GTS लगाकर सभी को हैरान कर दिया था। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ क्योंकि पंक ने भी सैथ को स्टॉम्प लगा दिया। ये देखकर और ज्यादा मजा आ गया था। रिंग के बाहर अनाउंसर्स टेबल पर रॉलिंस ने दिग्गज को पेडिग्री लगाई। इसके बाद लगा कि पंक हार जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रॉलिंस ने एक बार फिर हिम्मत दिखाते हुए पंक को स्टॉम्प लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली। लगातार दूसरी बार पंक ने किकआउट किया। सीएम ने मुकाबले में पूरी तरह अपना अनुभव दिखाया। मैच के अंत भी उनका पलड़ा भारी रहा। पंक ने रॉलिंस को लगातार दो GTS लगाए और पिन करते हुए शानदार जीत हासिल कर ली। सैथ को हराने के बाद पंक काफी खुश नज़र आए। उन्होंने खास अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया।
WWE Raw में साल 2014 के बाद सीएम पंक को मिली बड़ी सफलता
2014 के बाद से Raw में सीएम पंक ने पहला मुकाबला लड़ा और उसमें ऐतिहासिक जीत हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। बड़ी बात ये है कि उन्होंने अपने कट्टर दुश्मन सैथ रॉलिंस को हराया। एक बात तय है कि इतनी जल्द इन दोनों की राइवलरी खत्म नहीं होने वाली है। आगे जाकर बहुत कुछ इनकी फ्यूड में देखने को मिल सकता है।