WWE के लिए पिछले 2 साल बिल्कुल भी अच्छे नहीं गुजरे हैं। COVID-19 महामारी के कारण कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ा, जिसके चलते अभी तक 70 से भी अधिक रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को रिलीज़ किया जा चुका है। मगर कठिनाई के दौर में अन्य रेसलर्स निरंतर रिंग में उतरकर फैंस का मनोरंजन करते रहे।COVID-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए क्लोज़्ड़ डोर इवेंट्स का आयोजन करवाया गया, मगर सुपरस्टार्स ने फिर भी कड़ी मेहनत करते हुए घर पर बैठे फैंस का मनोरंजन करना नहीं छोड़ा। उस दौरान कई नए सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए और कुछ ने चैंपियनशिप बेल्ट्स भी जीतीं।केवल 2021 की बात करें तो हमें नए WWE चैंपियन, नए आईसी, यूएस और टैग टीम चैंपियन भी देखने को मिले। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 2 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिन्हें आप शायद भूल चुके हैं कि वो 2021 में चैंपियन रहे और 2 जिनका चैंपियनशिप सफर सबसे यादगार रहा।बॉबी लैश्ले - WWE चैंपियनशिप सफर काफी यादगार रहाBobby Lashley@fightbobbyTHE ALMIGHTY ERA IS HERE!!! #ANDNEW ✊🏾✊🏾✊🏾 @WWE #WWERaw9:38 AM · Mar 2, 2021565358140THE ALMIGHTY ERA IS HERE!!! #ANDNEW ✊🏾✊🏾✊🏾 @WWE #WWERaw https://t.co/20gMzdSFMcबॉबी लैश्ले ने साल 2005 में अपना WWE डेब्यू किया और करीब 3 साल कंपनी में काम करने के बाद 2008 में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। मगर उसके करीब 10 साल बाद 2018 में उन्होंने वापसी की। शुरुआत में उन्हें कुछ खास पुश नहीं मिला, लेकिन पिछले साल MVP का साथ मिलने से उनके हील कैरेक्टर में बहुत निखार आया।उनका कैरेक्टर निरंतर दिलचस्प बनता जा रहा था और आखिरकार इस साल 1 मार्च के Raw एपिसोड में वो द मिज़ को हराकर नए WWE चैंपियन बने। असल में उन्हें अपने डेब्यू के बाद चैंपियन बनने के लिए 16 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा।Ettore “Big E” Ewen@WWEBigE9:40 AM · Sep 14, 2021587867233https://t.co/XILvfAwUGeउनका चैंपियनशिप सफर 6 महीनों से भी ज्यादा समय तक चला और इस दौरान उन्होंने ड्रू मैकइंटायर, कोफी किंग्सटन और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया। वहीं सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में Money in the Bank ब्रीफ़केस को लैश्ले पर कैशइन कर बिग ई नए चैंपियन बने।