WWE: WWE ने साल 2016 में जब ब्रांड स्पिलट किया और इस बार कंपनी की दोनों ब्रांड्स को अलग-अलग टाइटल दिए गए। उसी समय यूनिवर्सल टाइटल का अनावरण भी किया गया और उसी साल समरस्लैम (SummerSlam) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को हराकर फिन बैलर (Finn Balor) इतिहास के सबसे पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने।
हालांकि, इस टाइटल को सबसे पहले रेड ब्रांड में लाया गया था, मगर अब यह SmackDown का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। अभी तक WWE को 8 अलग-अलग यूनिवर्सल चैंपियंस मिल चुके हैं, जिनमें से कोई बहुत कम समय के लिए चैंपियन रहा तो कुछ कई महीनों तक चैंपियन बना रहा।
ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और "द फीन्ड" ब्रे वायट ऐसे नाम हैं, जिन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को 1 से अधिक बार जीता हुआ है। खैर इस आर्टिकल में हम उन 2 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो कुल मिलाकर 500 से अधिक दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे और 2 जो 100 दिनों तक भी चैंपियन नहीं रहे।
रोमन रेंस - 500 से अधिक दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं
रोमन रेंस अभी WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बने हुए हैं और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। उन्होंने यह टाइटल पहली बार SummerSlam 2018 में बेबीफेस किरदार में रहते जीता था। उससे पहले रेंस, सिंगल्स और फैटल-4-वे मैच को मिलाकर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लगातार 3 मुकाबले हार चुके थे। मगर SummerSlam 2018 में उनकी लैसनर के खिलाफ लूज़िंग स्ट्रीक का अंत हुआ।
रेंस ना केवल पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने बल्कि किसी सिंगल्स मैच में लैसनर पर अपनी पहली जीत भी दर्ज की। उस समय वो 63 दिनों तक चैंपियन बने रहे। वहीं उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को दूसरी बार Payback 2020 प्रीमियम लाइव इवंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर जीता। ये बेल्ट तभी से उन्हीं के पास है और उनका मौजूदा चैंपियनशिप सफर 1200 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है। इसलिए रेंस के कुल दिनों को जोड़ा जाए तो यह संख्या 1300 के भी पार जाती है।
फिन बैलर - 100 दिनों तक भी WWE यूनिवर्सल चैंपियन नहीं रहे
जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण साल 2016 में किया और इसे जीतने वाले सबसे पहले सुपरस्टार फिन बैलर रहे। SummerSlam 2016 में उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराकर यह महान उपलब्धि हासिल की थी।
मगर रिपोर्ट्स में कहा गया कि SummerSlam के मैच के दौरान उन्हें कंधे में चोट आई थी, जिसके चलते उन्हें अगले ही Raw एपिसोड में उन्हें अपनी बेल्ट को त्यागना पड़ा। उनका ऑफिशियल चैंपियनशिप सफर पूरा एक दिन भी नहीं चल सका और उसके बाद वो इस बेल्ट को दोबारा कभी नहीं जीत पाए हैं। वो सबसे कम समय तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार हैं।
ब्रॉक लैसनर - 500 से ज्यादा दिनों तक WWE यनिवर्सल चैंपियन रहे हैं
ब्रॉक लैसनर अभी तक WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को 3 बार जीतने वाले एकमात्र सुपरस्टार हैं। वो पहली बार WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने और उसके बाद 504 दिनों तक चैंपियन बने रहे।
SummerSlam 2018 में वो रोमन रेंस के हाथों टाइटल गंवा बैठे, लेकिन रेंस को ल्यूकीमिया के कारण अपना टाइटल छोड़ना पड़ा। इसलिए Crown Jewel 2018 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर लैसनर दूसरी बार चैंपियन बने और इस बार वो 156 दिनों तक चैंपियन बने रहे।
अभी तक लैसनर ने आखिरी बार इस बेल्ट को Extreme Rules 2019 में सैथ रॉलिंस पर Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर जीता था। इस बार वो केवल 28 दिनों तक चैंपियन बने रह पाए। मगर उनके कुल दिनों को मिलाकर देखा जाए तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप आज तक 688 दिनों तक उनके पास रही। बीस्ट WWE इतिहास में सबसे ज्यादा यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने वाले दूसरे सुपरस्टार हैं।
गोल्डबर्ग - 100 दिनों तक भी WWE यूनिवर्सल चैंपियन नहीं रहे
ये बात आपको चौंका सकती है कि जब Fastlane 2016 में गोल्डबर्ग, केविन ओवेंस को हराकर पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने, तब उनकी उम्र 50 को पार कर चुकी थी। उस समय वो केवल 28 दिनों तक चैंपियन रहे। वहीं उन्होंने दूसरी बार ये टाइटल Super ShowDown 2020 में "द फीन्ड" ब्रे वायट को हराकर जीता और इस बार ये बेल्ट 37 दिनों तक उनके पास रही। उनके कुल दिनों की संख्या 70 तक भी नहीं पहुंचती। गोल्डबर्ग शायद ही दोबारा यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब हो पाएंगे।