WWE ने इस बार अपने पीपीवी शेड्यूल में बदलाव लार TLC नाम के इवेंट को कैंसल कर नए साल के दिन Day1 पीपीवी करवाने का फैसला लिया है। आगामी पीपीवी के लिए अभी तक कुल 6 धमाकेदार मुकाबलों की घोषणा की जा चुकी है, जिनमें कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।WWE@WWEAcknowledge and admire the official poster for #WWEDay1. @WWERomanReigns | @peacockTV5:00 AM · Dec 20, 202186161097Acknowledge and admire the official poster for #WWEDay1. @WWERomanReigns | @peacockTV https://t.co/OVraBouiR7पीपीवी में रोमन रेंस, बिग ई, द उसोज़ और बैकी लिंच के टाइटल्स दांव पर लगे होंगे, वहीं ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस और ऐज vs द मिज़ नॉन-टाइटल मैचों का ऐलान भी किया जा चुका है। सभी सुपरस्टार्स को अच्छी लय प्राप्त है, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिन्हें अपने विरोधियों से बेहतर मोमेंटम प्राप्त है।Day1 पीपीवी में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें कमजोर दिखाने से WWE को काफी नुकसान हो सकता है, इसलिए इवेंट में उनकी जीत लगभग तय है। खैर इस आर्टिकल में हम उन 2 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें Day1 पीपीवी में चौंकाने वाली जीत मिल सकती है और 2 जिनकी जीत लगभग तय है।#)WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले - चौंकाने वाली जीत मिल सकती हैBobby Lashley@fightbobbyMade history last week by winning THREE matches in one night. Now, you hear what I’ve got to say. Tell ‘em, @The305MVP!! #WWERaw @WWE1:35 AM · Dec 20, 20211938189Made history last week by winning THREE matches in one night. Now, you hear what I’ve got to say. Tell ‘em, @The305MVP!! #WWERaw @WWEDay1 पीपीवी में बिग ई को फैटल-4-वे WWE चैंपियनशिप मैच में बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। लैश्ले इस स्टोरीलाइन में देरी से शामिल हुए, लेकिन अभी तक अन्य सुपरस्टार्स की तुलना में उन्हें ही सबसे ज्यादा मजबूत दिखाया गया है।पहले एक ही Raw एपिसोड में बिग ई, ओवेंस और रॉलिंस को हराकर लैश्ले ने Day1 पीपीवी के WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। वहीं पिछले हफ्ते मेन इवेंट में चाहे ओवेंस और रॉलिंस ने उनकी पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी हो, लेकिन मैच में जीत उन्हें ही मिली थी और खास बात यह रही कि लैश्ले ने ओवेंस को पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई।जब किसी सुपरस्टार को इतना शानदार मोमेंटम प्राप्त हो तो यह समझ पाना मुश्किल नहीं कि उसे किसी बड़े और यादगार मोमेंट के लिए तैयार किया जा रहा है। हालांकि बिग ई को WWE चैंपियन के रूप में काफी कुछ हासिल करना बाकी है, लेकिन लैश्ले का मोमेंटम उन्हें जीत दिला सकता है।