WWE ने अपने अगले पीपीवी WrestleMania BackLash को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली है और इस पीपीवी के लिए अभी तक कुछ बेहतरीन मैच बुक किये जा चुके हैं। आपको बता दें, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस पीपीवी में सिजेरो (Cesaro) के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले इस पीपीवी में ट्रिपल थ्रेट मैच में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी WrestleMania BackLash में शानदार वापसी देखने को मिल सकती है
आपको बता दें, अभी तक WrestleMania BackLash के लिए कुल 6 मैचों की घोषणा हो चुकी है जिनमें से 5 टाइटल मैच हैं। उम्मीद है कि इस पीपीवी से पहले SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी कुछ मैचों की घोषणा की जा सकती है। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WrestleMania BackLash में जीत की सख्त जरूरत है और 2 जिन्हें हारने पर भी कोई नुकसान नहीं होगा।
1- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली को WrestleMania BackLash में जीत की सख्त जरूरत है
रिया रिप्ली WrestleMania BackLash में ट्रिपल थ्रेट मैच में शार्लेट फ्लेयर और असुका के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने जा रही हैं। ट्रिपल थ्रेट मैच होने की वजह से इस मैच में रिया के उनका टाइटल हारने की संभावनाएं काफी बढ़ गई है और ऐसा लग रहा है कि इस मैच के रिज़ल्ट में एलेक्सा ब्लिस का भी अहम योगदान हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 टैग टीम्स जिन्हें WWE द्वारा अलग नहीं किया जाना चाहिए था
हालांकि, इस मैच के दौरान रिप्ली के उनका टाइटल हारने की संभावना है लेकिन इस मैच में रिप्ली की हार नहीं होनी चाहिए। वैसे भी, रिया रिप्ली को Raw विमेंस चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और वह लंबे समय तक चैंपियन बने रहना डिजर्व करती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1- WWE सुपरस्टार द मिज को WrestleMania BackLash में हार से कोई नुकसान नहीं होगा
WWE सुपरस्टार द मिज WrestleMania BackLash में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच का हिस्सा हैं और खास बात यह है कि यह एक लम्बरजैक है। लम्बरजैक मैच होने की वजह से इस मैच के दौरान रिंग के चारों तरफ ढेर सारे सुपरस्टार्स मौजूद होंगे और इस वजह से द मिज के लिए बच निकलना लगभग नामुमकिन होगा।
साथ ही, जॉन मॉरिसन भी शायद ही मिज की मदद कर पाएंगे और इस वजह से डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में मिज की हार हो सकती है। हालांकि, इस हार से मिज को ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योंकि मिज के पास वो क्षमता है कि हार के बाद भी वह WWE में लोकप्रिय बने रह सकते हैं।
2- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को WrestleMania BackLash में जीत की सख्त जरूरत है
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले WrestleMania BackLash में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। अभी तक इस मैच का जिस तरह बिल्ड अप रहा है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस मैच में किसी भी सुपरस्टार की जीत हो सकती है।
हालांकि, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की इस मैच में किसी भी हाल में हार नहीं होनी चाहिए क्योंकि WWE को लैश्ले को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप बुक करने में काफी समय लगा है और इस एक हार से लैश्ले के मोमेंटम में काफी कमी आएगी। यही कारण है कि इस मैच में लैश्ले को जीत की सख्त जरूरत है।
2- WrestleMania Backlash में WWE सुपरस्टार सिजेरो को हार से कोई नुकसान नहीं होगा
WWE सुपरस्टार सिजेरो को WrestleMania BackLash में बहुत बड़ा मौका मिलने जा रहा है और इस पीपीवी में वह रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। देखा जाए तो सिजेरो को इस पोजिशन तक पहुंचाने में डेनियल ब्रायन का बहुत बड़ा हाथ रहा है जो कि कुछ महीने पहले सिजेरो के साथ फ्यूड करते हुए दिखाई दिए थे।
आपको बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में सिजेरो ने अकेले ही रोमन रेंस और द उसोज पर हमला करते हुए उन्हें धाराशाई कर दिया था और वह WrestleMania BackLash में अपने मैच के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। भले ही इस मैच के दौरान सिजेरो, रोमन रेंस को जबरदस्त टक्कर दें लेकिन वह शायद ही रोमन को हरा पाएंगे। हालांकि, इस मैच में हारने के बावजूद भी सिजेरो को शायद ही कोई नुकसान होगा। इसके बजाए रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार को मैच के दौरान कड़ी टक्कर देने की वजह से सिजेरो पहले से ज्यादा लोकप्रिय हो जाएंगे।