पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के जरिए WWE सुपरस्टार जिम्मी उसो (Jimmy Uso) ने अपनी वापसी की। आपको बता दें, जिम्मी उसो WrestleMania 36 में चोटिल होने के बाद से ही एक्शन से दूर थे, हालांकि, अब उनकी फुल टाइम परफॉर्मर के रूप में वापसी हो चुकी है। वापसी के तुरंत बाद ही जिम्मी की रोमन रेंस (Roman Reigns) से इस बात को लेकर बहस हो गई कि क्यों वह जे उसो के साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: डेनियल ब्रायन के WWE छोड़ने के बाद AEW ज्वाइन करने पर 5 ड्रीम मैच जो देखने को मिल सकते हैंजे उसो को समझ नहीं आ रहा था कि वह जिम्मी और रोमन में से किसका साथ दें और देखा जाए तो शो का अंत होते-होते दोनों भाईयों के रिश्ते में थोड़ी दरार जरूर आई थी। ऐसा लग रहा है कि WWE जिम्मी और जे के बीच फ्यूड कराना चाहती है, हालांकि, अतीत में पूर्व पार्टनर्स के बीच कई ऐसे फ्यूड्स देखने को मिल चुके हैं जो सफल नहीं हुए थे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे टैग टीम्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अलग नहीं करना चाहिए था।5- WWE में हैवी मशीनरी को अलग नहीं करना चाहिए था"HE CAN'T FUNCTION WITHOUT ME!"@tuckerwwe was holding back a LOT of feeling about @otiswwe. #HIAC pic.twitter.com/0Q0tD1XBw1— WWE Universe (@WWEUniverse) October 26, 2020हैवी मशीनरी के नाम से मशहूर ओटिस और टकर की जोड़ी साल 2020 की शुरूआत में WWE में काफी लोकप्रिय हुआ करती थी। वहीं, मैंडी रोज के साथ स्टोरीलाइन में आने के बाद हैवी मशीनरी का लाइव ऑडियंस के साथ कनेक्शन और भी अच्छा हो गया था। इसके बाद डॉल्फ जिगलर के खिलाफ फ्यूड में टकर ने ओटिस का काफी साथ निभाया और ओटिस के मिस्टर मनी इन द बैंक बनने के बाद भी टकर को कोई परेशानी नहीं थी।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनपर WWE ने शायद ध्यान देना छोड़ दिया हैहालांकि, इसके बाद ओटिस, टकर के वजह से ही द मिज को हाथों मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हार गए। इस वजह से ओटिस और टकर को अलग कर दिया गया। इसके बाद टकर को ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला और आखिर में उन्हें WWE से रिलीज कर दिया गया। वहीं, टकर के साथी ओटिस अभी भी WWE का हिस्सा बने हुए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।