इस वक्त WWE के पास बेहतरीन सुपरस्टार्स की भरमार है। हालांकि, रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) मिलाकर कंपनी के पास कुल 5 घंटे समय है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ सुपरस्टार्स को मौके नहीं मिल पाते हैं। इसके अलावा WWE में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के जरिए खुद को दर्शकों के सामने साबित किया था, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने इन सुपरस्टार्स पर ध्यान देना अब छोड़ दिया है।ये भी पढ़ें: 2 हील और 3 फेस टर्न जो WWE WrestleMania BackLash में देखने को मिल सकते हैंयह बात साफ नहीं है क्यों WWE क्रिएटिव टीम कुछ सुपरस्टार्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती है और इन सुपरस्टार्स को मौके न मिलने की वजह से बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनपर WWE ने शायद ध्यान देना छोड़ दिया है।5- WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी जनवरी से कोई भी सिंगल्स मैच नहीं जीत पाए हैंJeff hardy deserves better #wwe pic.twitter.com/qXiZQ6tLXN— Casey 🖤 (@OfNialler) May 11, 2021जैफ हार्डी WWE में 3 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और एक वक्त कंपनी में उनका काफी दबदबा हुआ करता था। हालांकि, वर्तमान समय में जैफ हार्डी को उनके क्षमता के अनुसार मौके नहीं मिल पा रहे हैं। आपको बता दें, हार्डी मार्च के बाद पहली बार पिछले हफ्ते Main Event के जरिए रिंग में नजर आए थे और इस शो के दौरान जिंदर महल ने उन्हें बुरी तरह हराया था।ये भी पढ़ें: WWE NXT रिजल्ट्स: मेन इवेंट में हुआ खतरनाक मैच, बड़े सुपरस्टार ने वापसी करके अपने दोस्त को बचायाइसके बाद इस हफ्ते Raw में भी हार्डी को एक बार फिर महल के खिलाफ मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें, हार्डी को सिंगल्स मैच में आखिरी जीत जनवरी में मिली थी जब उन्होंने जैक्सन राइकर को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराया था। हार्डी की इतनी खराब बुकिंग की वजह से विंस रुसो कंपनी से काफी गुस्सा हैं और उनका मानना है कि WWE ने हार्डी के कैरेक्टर को कई साल पहले ही खत्म कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।