कुछ ही वक्त पहले डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था और ब्रायन इस वक्त एक फ्री एजेंट हैं। आपको बता दें, ब्रायन WWE में अपने आखिरी मैच में SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना करते हुए नजर आए थे। इस मैच के शर्त के अनुसार रोमन से हारने की वजह से डेनियल ब्रायन को SmackDown से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, सच्चाई यह है कि इसी मैच के बाद डेनियल ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनपर WWE ने शायद ध्यान देना छोड़ दिया है
आपको बता दें, साल 2010 के बाद यह पहला मौका है जब ब्रायन एक फ्री एजेंट बनकर रह गए हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ब्रायन एक बार फिर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेंगे। हालांकि, अगर ब्रायन AEW जैसे किसी रेसलिंग प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का फैसला करते हैं तो इस प्रमोशन में उनके लिए बेहतरीन प्रतिदंद्वी हैं। इस आर्टिकल में हम डेनियल ब्रायन के AEW में 5 बेहतरीन प्रतिदंद्वी का जिक्र करने वाले हैं।
5- AEW में डर्बी एलिन vs पूर्व WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन
AEW रोस्टर में ऐसे रेसलर्स की भरमार है कि जो कि आगे चलकर महानतम सुपरस्टार्स में से एक बन सकते हैं और इन्हीं में से एक सुपरस्टार डर्बी एलिन है। आपको बता दें, डर्बी एलिन को उनके अनोखे लुक और शानदार मूव्स परफॉर्म करने की क्षमता होने की वजह से युवा जैफ हार्डी और स्टिंग से तुलना की जाती है।
ये भी पढ़ें: 2 हील और 3 फेस टर्न जो WWE WrestleMania BackLash में देखने को मिल सकते हैं
पिछले कुछ महीनों में डर्बी एलिन को WWE हॉल ऑफ फेमर स्टिंग के साथ मिलकर काम करने की वजह से काफी कुछ सीखने को मिला है। अगर ब्रायन WWE के बजाए AEW का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं तो उनका डर्बी एलिन के खिलाफ शानदार मैच देखने को मिल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE हॉल ऑफ फेमर स्टिंग vs डेनियल ब्रायन
पूर्व WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन अगर AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं तो उन्हें कुछ ऐसे सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिल जाएगा जिनका वह WWE में सामना नहीं कर पाए थे। इन्हीं में से एक सुपरस्टार स्टिंग भी हैं। दिसंबर 2020 में AEW में डेब्यू करने के बाद से ही स्टिंग डर्बी एलिन के साथ आ चुके हैं।
यही नहीं, स्टिंग, डर्बी एलिन के साथ मिलकर एक स्ट्रीट फाइट टैग टीम मैच में भी लड़ते हुए नजर आए थे। अब जबकि, स्टिंग रिटायरमेंट से वापसी करके अहम मौकों पर मैच लड़ना शुरू कर चुके हैं, इसलिए अगर ब्रायन AEW का हिस्सा बनते हैं तो इन दोनों के बीच ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको vs डेनियल ब्रायन
साल 2010 में WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद क्रिस जैरिको, डेनियल के पहले प्रतिदंद्वी थे और इस मैच में क्रिस जैरिको ने ब्रायन को वॉल्स ऑफ जैरिको सबमिशन मूव के जरिए मात दी थी। अगर ब्रायन AEW का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं तो क्या क्रिस जैरिको एक बार फिर ब्रायन के पहले प्रतिदंद्वी होंगे?
अगर जैरिको, ब्रायन के पहले प्रतिदंद्वी होते भी हैं तो यह देखना रोचक होगा कि क्रिस जैरिको, ब्रायन को एक बार फिर हराने वाले हैं या फिर इस बार ब्रायन की जीत होने वाली है।
2- AEW सुपरस्टार MJF vs डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन ने पिछले कुछ समय में WWE में कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड करके उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है और हाल ही के समय में उन्होंने जे उसो, शिंस्के नाकामुरा, सिजेरो जैसे सुपरस्टार्स को स्थापित होने में मदद की थी। यही नहीं, ब्रायन दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस में जाकर नए स्टार्स बनाने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
यही कारण है कि अगर ब्रायन AEW ज्वाइन करते हैं तो इस ब्रांड में वह MJF जैसे युवा स्टार्स के खिलाफ फ्यूड करके उन्हें रेसलिंग जगत में बड़ा स्टार बनने में मदद कर सकते हैं। आपको बता दें, MJF काफी बेहतरीन युवा हील टैलेंट हैं और उन्हें भविष्य के टॉप हील के रूप में देखा जाता है।
1- कैनी ओमेगा vs डेनियल ब्रायन
पूर्व WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन को प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। यही नहीं, वर्तमान AEW चैंपियन कैनी ओमेगा को भी दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक गिना जाता है और ओमेगा कई मौकों पर यह चीज साबित कर चुके हैं।
अब जबकि, ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है और अगर वह AEW ज्वाइन करने का फैसला करते हैं तो आने वाले समय में फैंस को कैनी ओमेगा vs डेनियल ब्रायन का ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।