2 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने SmackDown में वापसी की और 3 दिग्गज जिनकी कमी काफी ज्यादा खली

WWE दिग्गज जॉन सीना और ऐज
WWE दिग्गज जॉन सीना और ऐज

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE इस समय समरस्लैम (SummerSlam) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ा रहा है और SmackDown के एपिसोड में भी कई सारे सुपरस्टार्स की दुश्मनी जारी रही। पिछले हफ्ते की तरह ही यह एपिसोड भी खास साबित हुआ। इस एपिसोड में कुछ अच्छे मैचों का आयोजन किया गया था। इसके अलावा सैगमेंट्स भी रोचक रहे थे। इस एपिसोड में एक टाइटल चेंज भी देखने को मिल गया था।

SmackDown के इस एपिसोड में काफी सारे सुपरस्टार्स दिखाई दिए। इस दौरान कुछ स्टार्स ने अपनी धमाकेदार वापसी की वहीं कुछ दिग्गजों की कमी SmackDown के एपिसोड में साफ तौर पर खली। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने SmackDown में अपनी वापसी की और 3 बड़े रेसलर्स जिनकी कमी शो के दौरान काफी ज्यादा खली।

3- जिनकी कमी खली: WWE SmackDown में फिन बैलर नजर नहीं आए

फिन बैलर SmackDown में दिखाई नहीं दिए और यह काफी अजीब चीज़ थी। दरअसल, वो इस समय रोमन रेंस और जॉन सीना के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दे रहे हैं। पिछले हफ्ते बैलर ने बैरन कॉर्बिन को पराजित कर दिया था। इसके बाद उन्होंने जॉन सीना को चैलेंज किया था लेकिन रोमन रेंस ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अंत में बैलर पर बुरी तरह हमला किया था। SmackDown के एपिसोड में हर कोई उम्मीद कर रहा था कि वो रोमन रेंस और जॉन सीना के सैगमेंट में नजर आ सकते हैं।

साथ ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जुड़ने की मांग कर सकते हैं। इसके बावजूद वो SmackDown में कहीं भी दिखाई नहीं दिए। WWE अगर बैलर को रोमन रेंस और जॉन सीना के सैगमेंट में इस्तेमाल नहीं करना चाहता था तो उन्हें किसी बैकस्टेज सैगमेंट या इंटरव्यू में इस्तेमाल कर सकते थे। फिन बैलर ने SmackDown में अब तक प्रभावित किया था और उन्हें अचानक से ब्रेक नहीं दिया जाना चाहिए था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जरूर फिन बैलर की कमी खली है।

2- वापसी की: केविन ओवेंस

SmackDown में केविन ओवेंस इस समय कुछ खास नहीं कर रहे हैं। इस वजह से वो SmackDown में नजर नहीं आ रहे थे। इस हफ्ते केविन ओवेंस ने अपनी वापसी की। बैरन कॉर्बिन ने SmackDown के इस एपिसोड में एक प्रोमो कट किया और दर्शकों से डोनेशन की मांग की।

केविन ओवेंस को यह चीज़ पसंद नहीं आई और वो वहां आए। उन्होंने शर्त रखी कि अगर कॉर्बिन उन्हें हरा देंगे तो वो 1000 डॉलर्स देंगे। साथ ही शर्त यह भी थी कि अगर ओवेंस की जीत हुई तो कॉर्बिन फिर कभी किसी से पैसे नहीं मांगेंगे। दोनों के बीच मैच हुआ और ओवेंस ने एक बड़ी जीत अपने नाम की।

2- जिनकी कमी खली: SmackDown टैग टीम चैंपियंस नटालिया और टमीना

नटालिया चोटिल थीं और इस वजह से टमीना अकेले ही नजर आ रही थीं। SmackDown में उनकी टीगन नॉक्स और शॉट्जी के साथ दुश्मनी चल रही थी। पिछले हफ्ते नॉक्स और टमीना के बीच मैच देखने को मिला था। इस हफ्ते उम्मीद थी कि उनकी स्टोरीलाइन जारी रहने वाली है। हालांकि, चैंपियंस SmackDown में मौजूद नहीं थीं।

टमीना और नटालिया का टाइटल रन अब तक साधारण माना जा सकता है। ऐसे में अगर वो SmackDown में नजर नहीं आएंगी तो फैंस की रुचि चैंपियंस से खत्म हो जाएगी। इस वजह से SmackDown में उन सुपरस्टार्स की कमी खली। अगर नटालिया चोटिल थीं तो टमीना ही दिखाई दे सकती थीं।

1- वापसी की: जॉन सीना

जॉन सीना ने SmackDown के एपिसोड में अपनी जबरदस्त तरीके से वापसी की। पिछले हफ्ते वो दिखाई नहीं दिए थे और कई लोग इससे निराश थे। इस हफ्ते उन्होंने एक बार फिर WWE के टेलीविजन पर वापसी की। जॉन सीना ने SmackDown के एपिसोड की शुरुआत की थी।

इस दौरान रोमन रेंस भी वहां आए और दोनों के बीच काफी बहस हुई। उन्होंने शानदार प्रोमो कट किये। जॉन सीना ने यहां रोमन रेंस की खूब बेइज्जती की और यूनिवर्सल चैंपियन ने भी इसपर जवाब रखे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच लड़ाई नहीं हुई लेकिन फिर भी उनका यह सैगमेंट चर्चा का विषय बन गया था।

1- जिनकी कमी खली: ऐज

WWE दिग्गज ऐज इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में दिखाई नहीं दिया हैं। वो काफी समय से SmackDown में नजर आ रहे थे और हर हफ्ते अपनी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ा रहे थे। हालांकि, इस हफ्ते उनकी कमी साफ तौर पर खली। सैथ रॉलिंस का सैगमेंट देखने को मिला था।

इस दौरान उन्होंने प्रोमो कट करते हुए दिग्गज के बारे में बात की। हालांकि, ऐज SmackDown में दिखाई नहीं दिए। उनकी स्टोरीलाइन काफी सही तरह से आगे बढ़ रही थी लेकिन उनकी अनुपस्थिति ने स्टोरीलाइन पर जरूर थोड़ा असर डाला है। अगर वो SmackDown में नजर आते तो सैथ रॉलिंस का सैगमेंट और रोचक बनता।

Quick Links