स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE इस समय समरस्लैम (SummerSlam) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ा रहा है और SmackDown के एपिसोड में भी कई सारे सुपरस्टार्स की दुश्मनी जारी रही। पिछले हफ्ते की तरह ही यह एपिसोड भी खास साबित हुआ। इस एपिसोड में कुछ अच्छे मैचों का आयोजन किया गया था। इसके अलावा सैगमेंट्स भी रोचक रहे थे। इस एपिसोड में एक टाइटल चेंज भी देखने को मिल गया था। View this post on Instagram A post shared by Finn Bálor / PRIN❌E (@finnbalor)SmackDown के इस एपिसोड में काफी सारे सुपरस्टार्स दिखाई दिए। इस दौरान कुछ स्टार्स ने अपनी धमाकेदार वापसी की वहीं कुछ दिग्गजों की कमी SmackDown के एपिसोड में साफ तौर पर खली। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने SmackDown में अपनी वापसी की और 3 बड़े रेसलर्स जिनकी कमी शो के दौरान काफी ज्यादा खली।3- जिनकी कमी खली: WWE SmackDown में फिन बैलर नजर नहीं आए View this post on Instagram A post shared by Finn Bálor / PRIN❌E (@finnbalor)फिन बैलर SmackDown में दिखाई नहीं दिए और यह काफी अजीब चीज़ थी। दरअसल, वो इस समय रोमन रेंस और जॉन सीना के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दे रहे हैं। पिछले हफ्ते बैलर ने बैरन कॉर्बिन को पराजित कर दिया था। इसके बाद उन्होंने जॉन सीना को चैलेंज किया था लेकिन रोमन रेंस ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अंत में बैलर पर बुरी तरह हमला किया था। SmackDown के एपिसोड में हर कोई उम्मीद कर रहा था कि वो रोमन रेंस और जॉन सीना के सैगमेंट में नजर आ सकते हैं।साथ ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जुड़ने की मांग कर सकते हैं। इसके बावजूद वो SmackDown में कहीं भी दिखाई नहीं दिए। WWE अगर बैलर को रोमन रेंस और जॉन सीना के सैगमेंट में इस्तेमाल नहीं करना चाहता था तो उन्हें किसी बैकस्टेज सैगमेंट या इंटरव्यू में इस्तेमाल कर सकते थे। फिन बैलर ने SmackDown में अब तक प्रभावित किया था और उन्हें अचानक से ब्रेक नहीं दिया जाना चाहिए था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जरूर फिन बैलर की कमी खली है।