WWE: WWE में इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस साल मेनिया खूब धमाल मचाने को तैयार है, जिसमें कई दिग्गज परफॉर्म करते हुए नज़र आ सकते हैं। इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) और गुंथर (Gunther) जैसे चैंपियंस को जबरदस्त मोमेंटम प्राप्त है।
दूसरी ओर कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो इस WrestleMania बिल्ड-अप में कहीं खो से गए हैं और ऐसा लगता है जैसे उन्हें अपने किरदार में बदलाव की जरूरत है। इसलिए आइए जानते हैं उन 2 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें नए कैरेक्टर की जरूरत है और 2 ऐसे जिन्हें अपने पुराने किरदार में वापस आ जाना चाहिए।
#)WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन - नए किरदार की जरूरत
बैरन कॉर्बिन मौजूदा रोस्टर के सबसे अच्छे इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं, लेकिन जब भी उनके कैरेक्टर बिल्ड-अप की बात आती है, वो हमेशा मात खाते रहे हैं। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में WWE हॉल ऑफ फेमर JBL के साथ वापसी की, जिन्होंने कॉर्बिन को 'मॉडर्न डे रेसलिंग गॉड' कहना शुरू किया।
शुरुआत में कॉर्बिन और JBL की जोड़ी को खूब ऑन-स्क्रीन टाइम दिया गया, लेकिन कुछ हफ्तों बाद ही स्पष्ट हो चुका था कि कॉर्बिन को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है, इसलिए JBL को उनसे अलग कर दिया गया। उसके बाद उन्हें अधिकांश मौकों पर हार के लिए बुक किया गया है और उनके करियर को पुनर्जीवित करने के लिए WWE को उन्हें एक नया कैरेक्टर देने की सख्त जरूरत है।
#)एजे स्टाइल्स - पुराने किरदार में वापसी
एजे स्टाइल्स ने अपने WWE करियर में केवल बेबीफेस ही नहीं बल्कि हील के तौर पर भी खूब नाम कमाया है। हालांकि उन्होंने अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप बेबीफेस किरदार में रहते जीती, लेकिन आगे चलकर विलेन के तौर पर भी फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया था।
इस हील किरदार में उन्होंने रिकोशे और एलिस्टर ब्लैक समेत कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स के साथ कई मैच लड़े और उनका WrestleMania 36 में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच भी इसी हील रन के दौरान आया था। उनका प्रोमो कट करने का तरीका जबरदस्त था, इसलिए फैंस से उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था। मगर बेबीफेस किरदार में वापस आने के बाद उनका मोमेंटम कहीं खो गया है, इसलिए कंपनी को उन्हें दोबारा विलेन बनाने पर जरूर विचार करना चाहिए।
#)शिंस्के नाकामुरा - नए किरदार की जरूरत
शिंस्के नाकामुरा ने जब अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था तब ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में तैयार किया जाएगा। हालांकि उन्हें कई बार टाइटल शॉट मिला, लेकिन कभी उन्हें एक टॉप सुपरस्टार के रूप में बिल्ड ही नहीं किया गया।
वो पिछले साल आईसी चैंपियन भी रहे, लेकिन इस दौरान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उनका टाइटल हारने के बाद संघर्षपूर्ण दौर शुरू हो चला था, जो अभी भी जारी है। अब हालत ये है कि उन्हें काफी समय से ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि नाकामुरा एक दिग्गज रेसलर हैं, लेकिन कंपनी को उन्हें एक नए सिरे से शुरुआत देने की कोशिश करनी चाहिए।
#)ऐज - पुराने किरदार में वापसी
ऐज ने 2020 मेंस Royal Rumble मैच में वापसी कर WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था। वो उसके बाद रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस समेत कई सुपरस्टार्स के साथ स्टोरीलाइंस में शामिल रह चुके हैं। वहीं पिछले करीब एक साल से उनकी दुश्मनी द जजमेंट डे से चली आ रही है, जो एक ऐसा ग्रुप है जिसकी शुरुआत खुद ऐज ने की थी।
इन दिनों उम्मीद की जा रही है कि WrestleMania 39 में ऐज के खिलाफ संभावित मैच के लिए फिन बैलर अपना डीमन अवतार अपना सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो, रेटेड-आर सुपरस्टार को भी अपने द ब्रूड किरदार में वापसी के बारे में संकोच नहीं करना चाहिए क्योंकि इन 2 कैरेक्टर्स की भिड़ंत इस मुकाबले को आइकॉनिक बना सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।