रिडल - जीत नहीं मिलनी चाहिए
अक्सर MITB कॉन्ट्रैक्ट जीत के लिए उन सुपरस्टार्स को बुक किया जाता है, जिन्हें अगले एक साल में बहुत बड़ा पुश मिलने वाला हो। हालांकि रिडल को भी फिलहाल बहुत बड़ा पुश मिल रहा है, लेकिन वो पहले ही खुद को एक टॉप सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर चुके हैं।
रैंडी ऑर्टन ने उन्हें पुश दिलाने में बहुत मदद की है और पिछले कुछ महीनों में उनकी एजे स्टाइल्स, ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन जैसे पूर्व WWE चैंपियंस के खिलाफ जीत दर्शाती है कि अपने शानदार मोमेंटम को जारी रखने के लिए उन्हें ब्रीफ़केस जीत की जरूरत नहीं है।
Edited by Aakanksha