असुका - जीत नहीं मिलनी चाहिए
असुका WWE विमेंस रोस्टर की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और पिछले साल विमेंस Money in the Bank विनर भी रहीं। बैकी लिंच ने प्रेग्नेंसी के कारण ब्रेक लेने से पहले अपना Raw विमेंस टाइटल जापानी सुपरस्टार को ही सौंपा था। उसके बाद असुका WrestleMania Backlash 2021 तक चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी रहीं।
लगातार दूसरे साल असुका को MITB विनर बनाने का फैसला WWE पर भारी पड़ सकता है। क्योंकि फैंस बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि उन्हें इतनी जल्दी एक बार फिर असुका को चैंपियन के रूप में या चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में देखना पड़े। करीब एक साल तक चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा रहीं असुका के लिए फिलहाल बेहतर यही होगा कि वो कुछ महीने Raw विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट से दूर रहें।
Edited by Aakanksha